UP Agriculture | Kisan Registration 2023

Up Agriculture , upagriculture, up agriculture registration web page, kisan registration UP Agriculture (upagriculture.com)

उत्तर प्रदेश के बड़े राज्यों में से एक है और यहां की लगभग जनसंख्या में 35% लोग अन्य शार्ट पर निर्भर है जबकि 65% लोगों का कार्य कृषि से चलता है, सबसे बड़ी बात तो यह है कि आर्थिक प्रगति में कृष ि अहम भूमिका रखता है और 2014-15 के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 68.7% यानी लगभग 165.98 लाख हैक्टेयर  की भूमि पर केवल खेती की जाती है सरकार कृषि को ऊपर उठाने एवं कृषकों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए बहुत सारे कार्य करते हैं और बहुत सारी सरकारी योजनाओं का भी संचालन राज्य एवं केंद्र को को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए बहुत सारे कार्य करते हैं और बहुत सारी सरकारी योजनाओं का भी संचालन राज्य एवं केंद्र सरकार के द्वारा किया जाता है |  लेकिन योजनाओं की जानकारी किसान भाइयों तक नहीं पहुंच पाने के कारण वह इन योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं |

इस समस्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा यूपी एग्रीकल्चर पोर्टल की शुरूआत की गई और इस पोर्टल के माध्यम से किसान भाई अपना पंजीकरण करते हैं तो उन्हें राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा मिलने वाले सरकारी लाभ मिलना आसान हो जाता है साथ ही उनके पात्रता के अनुसार उन्हें योजनाओं का लाभ भी आसानी से मिल पाता है | आज की इस आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश एग्रीकल्चर पोर्टल पर पंजीकरण करने से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त करेंगे साथ ही हम आपको इस योजना के बारे में भी संपूर्ण जानकारी देंगे | 

यदि आप एक किसान हैं और उत्तर प्रदेश से हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि आपसे कोई भी जानकारी छूट ना जाए

Table of Contents

DBT AGRICULTURE INDIA , UP Agriculture

भारत सरकार के द्वारा किसानों को लाभ देने के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जाती हैं और इन योजनाओं का संचालन DBT Agriculture Branch की देखरेख में किया जाता है ।

Agriculture area का काम मुख्य रूप से किसानों के खाते में पैसे भेजने का ही होता है लेकिन DBT Agriculture Branch website online पर kisan registration भी किए जाते हैं जिससे किसान की पहचान हो पाती है ।

up Agriculture area के द्वारा किसानों का पंजीकरण किया जाता है और इन किसानों का ब्यौरा इकट्ठा किया जाता है , ब्यौरा में किसानों से उनकी निजी जानकारी के साथ बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारी भी ली जाती है ।

किसानों से बैंक की जानकारी इसलिए ली जाती है ताकि आने वाले समय में किसानों के खाते में स्थानांतरित की जाने वाली राशि Direct get advantages switch (DBT) के माध्यम से सीधे उनके खाते में भेजा जा सके ।

DBT AGRICULTURE INDIA वैसे तो यह केंद्र सरकार की योजना है लेकिन Dbt Agriculture के तहत राज्य सरकार के अलग-अलग DBT Agriculture Portal बनाए जाते हैं ।

जैसे कि बिहार के लिए DBTagriculture Bihar तो उत्तर प्रदेश के लिए DBT Agriculture Uttar Pradesh. ऐसे ही अलग-अलग राज्यों के लिए DBT Agriculture Portal भी अलग-अलग होते हैं और उनका लिंक और कार्य करने की विधि भी थोड़ी बहुत अलग होती है ।

प्रत्यक्ष लाभ अंतरण कृषि विभाग/dbt agriculture

  • DBT Agriculture Portal के माध्यम से किसान बहुत सारे काम एक ही जगह से कर सकते हैं ।
  • Agriculture DBT Portal हर राज्य के लिए अलग-अलग होता है आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप किस राज्य से हैं और आपको उसी राज्य के अनुरूप अपने DBT Portal की जानकारी प्राप्त करनी होगी ।
  • वैसे अगर आप बिहार से हैं तो Bihar DBT Agriculture के बारे में संपूर्ण जानकारी आप यहां क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं ।
  • और अगर आप उत्तर प्रदेश की किसान है तो हम आपको आगे Uttar Pradesh Agriculture Branch की संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार में देने जा रहे हैं ।

UP Agriculture Farmer Registration Scheme Highlights 

योजना का नाम यूपी एग्रीकल्चर
शुरू किया गया कृषि विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा
लाभार्थी राज्य के सभी किसान
लाभ किसानों को सरकार के द्वारा शुरू की गई सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना ।
उद्देश्य राज्य का कोई भी किसान सरकारी योजनाओं से वंचित ना रहे ।
स्टेटस UP Farmer Registration Get started
राज्य केवल उत्तर प्रदेश में लागू
आधिकारिक वेबसाइट Click Here

UP Agriculture , upagriculture, पारदर्शी किसान सेवा योजना उत्तर प्रदेश सरकार ।

उत्तर प्रदेश के किसानों को सरकार के द्वारा बहुत सारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है इन योजनाओं का लाभ देने का काम पारदर्शी किसान सेवा योजना के तहत upagriculture.com की माध्यम से की जाती है ।

पारदर्शी किसान सेवा योजना उत्तर प्रदेश सरकार की सेवाएं ।,UP Agriculture , upagriculture

upagriculture.com की सहायता से उत्तर प्रदेश के किसानों का kisan registration ही नहीं किया जाता है बल्कि उन किसानों को बहुत सारी सेवाएं भी दी जाती हैं ।

किसानों के लिए upagriculture.com के द्वारा दी जाने वाली सेवाएं हैं ।

  1. किसान पंजीकरण (kisan registration)
  2. पंजीकरण ग्राफ
  3. पंजीकरण की रिपोर्ट
  4. किसान सहायता
  5. सुझाव एवं शिकायतें
  6. लाभ वितरण हेतु चयनित कृषक
  7. अनुदान खेतों में भेजने की प्रगति जाने
  8. लाभार्थियों की सूची
  9. अन्य सूचनाएं
  10. सूखा राहत की प्रगति
  11. सफलता की कहानी
  12. पंजीकरण की प्रगति
  13. कहां किस को क्या लाभ मिला
  14. महत्वपूर्ण योजनाओं में लाभ वितरण
  15. कृषिको हेतु सुविधाएं एवं अनुदान
  16. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
  17. यंत्र पर अनुदान हेतु टोकन निकाले

नोट :- इतने सारे काम हैं जो उत्तर प्रदेश के किसान केवल UP Agriculture,upagriculture की वेबसाइट upagriculture.com की सहायता से मात्र kisan registration करके प्राप्त कर सकते हैं ।

ध्यान दें :- तो अब तक आपने DBT Agriculture Bharat और UP Agriculture से संबंधित जानकारी प्राप्त की ।

आगे हम आपको UP Agriculture पर kisan registration कैसे करना है इसकी भी प्रक्रिया बताएंगे ।

हमने आपको ऊपर upagriculture के तहत upagriculture.com के द्वारा उत्तर प्रदेश के किसानों को दी जाने वाली सेवाओं का वर्णन किया है ।

अगर आप उत्तर प्रदेश के अलावा किसी और राज्य से हैं तो दी जाने वाली सेवाएं थोड़ी बहुत अलग भी हो सकती है इसकी जानकारी आप अपने राज्य सरकार के DBT Agriculture Portal पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

Uttar Pradesh kisan registration /farmer registration /up agriculture registration web page

kisan registration करने से पहले हम आपको UP Agriculture Branch के पोर्टल upagriculture.com पर दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी विस्तार में देना चाहेंगे और हम आपको यह भी बताना चाहेंगे कि kisan registration करने के बाद आपको क्या लाभ देखने को मिलेगा ।

पंजीकृत किसान होने के फायदे । Advantages Of kisan registration

kisan registration करने के बाद आपको बहुत सारे फायदे मिलते हैं यह फायदे राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों के द्वारा आपको तभी दिया जाता है जब आपका kisan registration हुआ होता है और आप एक पंजीकृत किसान होते हैं ।

dbt agriculture kisan registration के फायदे निम्नलिखित हैं ।

1. राज्य सरकार को यह पता चल जाता है कि आप एक किसान हैं ।

किसानों तक केंद्र सरकार या राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए यह जरूरी है कि सरकार को पता हो कि कौन किसान हैं और कौन किसान नहीं है ?

अगर आप एक किसान हो तो यह तब ही साबित हो सकता है जब आपका kisan registration हुआ हो ।

2. किसानों तक सीधा लाभ पहुंचाना

पंजीकृत किसान होने के बाद upagriculture.com के माध्यम से किसानों के खाते में जिस योजना के अनुरूप जितनी भी लाभ की राशि होती है Direct get advantages switch DBT के माध्यम से भेज दी जाती है ।

3. आगामी योजनाओं में किसानों को प्राथमिकता

केंद्र सरकार या राज्य सरकार के द्वारा अगर किसी भी योजना की शुरुआत की जाती है तो उसमें प्राथमिकता पंजीकृत किसान को ही दी जाती है ।

4. फसल बर्बादी पर अनुदान के लिए आवेदन ।

अगर किसी कारण से किसानों के फसल बर्बाद हो जाते हैं ,उदाहरण बिन मौसम बरसात या ओलावृष्टि , तो ऐसी स्थिति में भी केवल वही किसान अनुदान पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं जो एक पंजीकृत किसान हो ।

5. सुझाव एवं शिकायत

upagriculture.com के माध्यम से किसानों को किसी भी समस्या के ऊपर सुझाव या किसी प्रकार की शिकायत दर्ज कराने का ऑप्शन भी दिया जाता है ।

6. और भी बहुत सारे लाभ हैं जो आपको kisan registration हो जाने के बाद UP Agriculture की आधिकारिक वेबसाइट upagriculture.com के माध्यम से दी जाती है ।

upagriculture किसान पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज | Required Record For kisan registration

जब भी किसान अपना kisan registration करवाने जाएं तो अपने पास निम्नलिखित दस्तावेज जरूर रख ले ।

  1. आधार कार्ड
  2. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर ( पंजीकरण के वक्त रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है )
  3. बैंक खाता का विवरण आईएफएससी कोड इत्यादि (बैंक खाता पासबुक ले जाना ज्यादा सही रहेगा )
  4. किसान की निजी जानकारी और जमीन की जानकारी । (जमीन के दस्तावेज या एलपीसी रसीद की जरूरत हो सकती हैं )

On-line farmer registration upagriculture.com 81 , up agriculture registration web page , किसान पंजीकरण कैसे करें ?

अगर आप उत्तर प्रदेश के किसान हैं और अपने अपनी सभी जानकारी और दस्तावेज तैयार कर ली है तो आप kisan registration के लिए ऑनलाइन आवेदन upagriculture.com 81 की वेबसाइट पर कर सकते हैं ।

kisan registration upagriculture

  • सबसे पहले UP Agriculture की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
  • upagriculture.com 81 पर जाते ही आपके सामने इसका Home page कुछ इस प्रकार से खुलकर आएगा ।
  • upagriculture.com होम पेज पर जाएं
  • होमपेज कुछ इस प्रकार से देखने को मिलेगा जिसमें सबसे ऊपर आपको पंजीकरण करे का लिंक दिखाई देगा , जो कुछ इस प्रकार से होगा ।

 

  • जैसे ही आप पंजीकरण करें पर क्लिक करते हैं ।
  • आपके सामने किसान पंजीकरण फॉर्म खुलकर आ जाएगा । फॉर्म में आपको अपनी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी | 

 

  • किसान का बैंक अकाउंट की जानकारी भी दर्ज करें ।
  • बैंक अकाउंट की जानकारी मैं आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड के साथ आधार कार्ड संख्या भी दर्ज करना होगा ।
  • फॉर्म में सभी जानकारी दर्ज करें
  • किसान पंजीकरण फॉर्म में आप से जितनी भी जानकारी पूछी जाती है सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक दर्ज करें और सबमिट करने से पहले उसे एक बार चेक जरूर करें ।
  • आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करें ।
  • जब आप की जानकारी पूरी तरीके से आवेदन फॉर्म में भर दी जाती है और आवेदन को पुनः वेरीफाई भी कर लिया जाता है तब आप अपने आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दें ।

नोट :- Ultimate Publish करते ही आपको किसान पंजीकरण के तहत एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाता है, इस पंजीकरण संख्या को कहीं सुरक्षित रख ले ।

क्योंकि यही संख्या आपकी पंजीकृत किसान संख्या है और इसी संख्या के बदौलत आपको सरकार के द्वारा दी जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा ।

नोट :- अब आपका किसान पंजीकरण Agriculture Branch Bharat के तहत upagriculture में हो चुका है और अब आपको राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के लिए चलाई जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ दिया जा सकेगा ।

ध्यान दें :- बहुत सारी केंद्र और राज्य सरकार की ऐसी योजनाएं हैं जिनका लाभ केवल पंजीकृत यानी Registered farmer को ही दिया जाता है इसी वजह से आपका किसान पंजीकरण करना काफी ज्यादा जरूरी है ।

up agriculture condition, UP Kisan Condition Take a look at

अगर आप अपना Registration UP Agriculture के तहत कर देते हैं और आपको किसी प्रकार के स्टेटस की जानकारी चाहिए तो आप UP Agriculture Condition भी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं ।

condition up agriculture condition take a look at

  • उससे पहले आपको upagriculture की आधिकारिक वेबसाइट upagriculture.com पर जानी होगी ।
  • upagriculture.com पर जाते ही आपको स्थिति जांच करने के बहुत सारे लिंक देखने को मिल जाएंगे ।
  • आपको यहां पर एक ऑप्शन पंजीकरण की प्रगति देखने को मिलेगा , up agriculture condition की जानकारी देखने के लिए पंजीकरण की प्रगति पर क्लिक करें ।
  • अब यहां पर आप अपनी किसान पंजीकरण संख्या दर्ज कर अपने आवेदन की स्थिति , up agriculture condition की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

UP Agriculture Impressive Notification / upagriculture महत्वपूर्ण सूचनाएं

महत्वपूर्ण सूचनायें

  • शासनादेश संख्या 553/12-3-2019-100(61)/12 दिनांक 10-05-2019 का पालन करें
  • समस्त भुगतान पारदर्शी किसान योजना के पोर्टल से करने के सम्मबंध मे
  • कृषि विभाग की विभिन योजनाओ में छोटे कृषि यंत्रो तथा कृषि रक्षा उपकरण के अनुदान की डी०बी०टी० के सरलीकरण के सम्बन्ध मे
  • पारदर्शी किसान सेवा योजना के पोर्टल से किसानों को भुगतान के सम्बन्ध मे दिशा निर्देश
  • डी0बी0टी0 हेतु अन्य निर्देशों के साथ पंजीकृत लाभार्थियों का डाटा वैलिडेट करने के सम्बन्ध मे

ऑनलाइन पंजीकरण लाभार्थी चयन तथा अनुदान की डी०बी०टी० सम्बंधित शासनादेश संख्या- 09/12-3-2017-100(61)/12टी०सी० दिनांक 08-01-2018 के सम्बन्ध में

  • डी०बी०टी० सम्बंधित कम्प्रीहेन्सिव शासनादेश संख्या- 1074/12-3-2017-100-100(61)/12टी०सी० दिनांक 26.05.2017 के सम्बन्ध में
  • कृषि विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं हेतु ऑनलाइन पंजीकरण लाभार्थी चयन तथा अनुदान के DBT तथा अन्य भुगतानों हेतु प्रक्रिया व दिशा निर्देश के सम्बन्ध में
  • योजना के अन्तर्गत कोई भी भुगतान Paid by way of me करके न करें

DBT का नया शासनादेश संख्या 543/12-3-2017-100(61)/12 दिनांक 26-05-2017 का पालन करें

  • डी०बी०टी० से सम्बंधित अद्यतन दिशा निर्देश पत्रांक कंप्यूटर- 957 दिनांक- 20-02-2017
  • पंजीकृत कृषकों का अधूरा विवरण पूर्ण करायें
  • बिना अभिलेख के संशोधन न करें
  • सभी वस्तुओं पर डी० बी० टी० अनिवार्य
  • पहलें पंजीकरण कराने वाले को पहले लाभ दें

5 दिन में डी०बी०टी० के बिल कोषागार भेजें (Round of APC Dt. 25-11-2016)

  • क़षकों को रबी में जिंक सल्‍फेट एवं माइक्रोन्‍यूट्रियन्‍ट पर अनुमन्‍य अनुदान डी0बी0टी0/आर0टी0जी0एस0 के माध्‍यम से उपलब्‍ध कराया जाना
  • रबी 2016 17 में प्रदेश में संचालित विभिन्‍न योजनाओं में वितरित किए जाने वाले संकर बीजों पर अनुदान डायरेक्‍ट बेनीफिट ट्रान्‍सफर (DBT) के अन्‍तर्गत आर0टी0जी0एस0 (RTPS) के माध्‍यम से कृषकों के बैंक खाते में सीधे स्‍थानान्‍तरित किए जाने के सम्‍बन्‍ध में
  • प्रदेश में संचालित विभिन्‍न योजनाओं में वितरित किए जाने वाले प्रमाणित बीजों पर अनुदान डायरेक्‍ट बेनीफिट ट्रान्‍सफर के अन्‍तर्गत आर0टी0जी0एस0 (RTPS) के माध्‍यम से कृषकों के बैक खाते में सीधे स्‍थानान्‍तरित किया जाना

प्रदेश में संचालित विभिन्न योजनाओं में वितरित किए जाने वाले प्रमाणित बीजों पर अनुदान डी0बी0टी0 ( DBT ) के अन्‍तर्गत आर0टी0जी0एस0 (RTPS) के माध्‍यम से कृषकों के बैंक खातें में सीधे स्थातनान्ततरित किए जाने के निर्देश

  • NeGP-A योजना अंतर्गत केबिन तैयार कराने हेतु Type आगणन |
  • क्रेन्‍द्र की सभी योजनाओं में डी0बी0टी0 (DBT) अनिवार्य
  • पारदर्शी किसान सेवा योजना तथा डी०बी०टी० (DBT) के प्रक्रिया के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिनाक 15/07/2016
  • कृषक प्रशिक्षण हेतु पंजीकरण अनिवार्य
  • किसान भाई अपनी फसल मे कीट/रोग समस्या के निदान हेतु कृषि विभाग मे अपना पंजीकरण नम्बर अथवा अपना नाम , ग्राम का नाम, विकास खण्ड, जनपद का नाम लिखते हुए मो0 न0 9452247111 एवं 9452257111 पर SMS/WhatsApp भेजे |

संकर बीजों पर अनुदान डी0बी0टी0 के अन्तेर्गत आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से वर्ष 2016-17 में सीधे कृषकों के बैंक खातों में स्थातनान्ततरित किए जाने के निर्देश

  • ऑनलाइन पंजीकरण हेतु ए0टी0एम0 (ATM), बी0टी0एम0 (BTM) को प्रोत्साहन
  • DBT पर बज रहा उत्तर प्रदेश का डंका
  • Implementation of DBT(Direct Receive advantages Scheme)-linking of AGRISNET
  • उत्तर प्रदेश के आधार पर देश के अन्य राज्यों को डी0बी0टी0 (DBT )करने के G.O.I. के निर्देश
  • बिना प्रमाण के रकबा न बदलें बिक्री के बाद किसानों को रसीद अवश्य दें दिनांक ३०-११-२०१५
  • उप कृषि निदेशक तथा जिला कृषि अधिकारी को बजट आवंटन दिनांक 19 नवंबर 2015
  • DBT प्रक्रिया/आवश्यक दिशा निर्देश
  • रबी बीज अनुदान का DBT जनपद स्तर से होगी
  • पूरे दाम पर भी बीज लेने के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा ।

  In a primary, UP government hyperlinks seed subsidy to Direct Receive advantages Switch scheme

  • राजकीय बीज भण्डार पर पंजीकरण कर्मी हेतु भर्ती सेवा प्रदाता के कर्मी के रूप में
  • किसानों के खाते में ट्रांसफर होगी सब्सिडी
  • सीधे किसानों के खातों में जाएगा बीज वितरण का अनुदान
  • कृषि विभाग के सहयोग से किसान होंगे सशक्त

पारदर्शी किसान सेवा योजना मैं कंप्यूटर UPS और प्रिंटर का आबंटन

  • पंजीकरण फॉर्म का प्रारूप
  • योजनायों के ऑन लाइन मानिटरिंग हेतु महत्वपूर्ण निर्देश
  • कृषि योजनाओं मे लाभ के लिए पंजीकरण कराना हुआ अनिवार्य
  • किसानों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण हुआ जरूरी
  • पारदर्शी किसान सेवा योजना में पंजीकरण करवाकर किसान लाभ उठायें
  • जुगाड़ वाले किसान अब हर बार नहीं ले पाएंगे लाभ
  • कृषि योजनाओं का लाभ अब सीधे खाते में

Kisan Registration UP Agriculture

Hindi English
फसल का नाम: गेहूँ विपणन वर्ष: 2022 किसान पंजीकरण हेतु महत्वपूर्ण जानकारी :-   किसान पंजीकरण हेतु आवेदन ( upagriculture.com ) करने के लिए उपरोक्त स्टेप 1 से स्टेप 6 तक पालन करना अनिवार्य है । कृपया ऑनलाइन किसान पंजीकरण करने से पूर्व “स्टेप 1. पंजीकरण प्रारूप” डाउनलोड करके प्रिंट कर लें एवं प्रिंट किये गए प्रारूप की जांच करके आवश्यक सूचनाएं भर लें। किसान पंजीकरण में फसल (गेहूँ) हेतु उपयोग की जाने वाली सभी भूमियों का विवरण देना अनिवार्य है । भूमि विवरण के साथ खतौनी/खाता संख्या, प्लाट/खसरा संख्या, भूमि का रकबा (हेक्टेयर में) एवं फसल (गेहूँ) का रकबा (हेक्टेयर में) भरना अनिवार्य है । आधार कार्ड , बैंक पास बुक व राजस्व अभिलेखों का सही विवरण दर्ज करें । “स्टेप 1. पंजीकरण प्रारूप” भरने के पश्चात “स्टेप 2. पंजीकरण पपत्र” के विकल्प से ऑनलाइन आवेदन दर्ज कर लें । ऑनलाइन आवेदन दर्ज होने पर “पंजीकरण संख्या” नोट कर लें एवं “स्टेप 3. पंजीकरण ड्राफ्ट” से ड्राफ्ट आवेदन पत्र प्रिंट कर लें । पंजीकरण ड्राफ्ट में दर्ज सभी बिन्दुओं का पुनः निरीक्षण कर लें । मोबाइल संख्या देकर पंजीकरण ड्राफ्ट पुनः प्रिंट किया जा सकता है । आवेदन में दर्ज सभी बिन्दुओं का निरीक्षण करने के पश्चात यदि किसी संशोधन की आवश्यकता है तो “स्टेप 4. पंजीकरण संशोधन” से मोबाइल संख्या देकर आवेदन में संशोधन किया जा सकता है । यदि आवेदन का निरीक्षण करने के बाद कोई त्रुटी नहीं पाई जाती है तो “स्टेप 5. पंजीकरण लॉक” के विकल्प से आवेदन लॉक कर दें । आवेदन लॉक हो जाने के पश्चात उसमें कोई संशोधन किसी भी स्तर से सम्भव नहीं होगा । आवेदन लॉक हो जाने के पश्चात “स्टेप 6. पंजीकरण फाइनल प्रिंट” के विकल्प से आवेदन का फाइनल प्रिंट ले कर सुरक्षित रख लें । जब तक आवेदन लॉक नहीं किया जाता है , किसान पंजीकरण स्वीकार नहीं किया जायेगा । इस वर्ष ओ ० टी ० पी ० (O.T.P) आधारित पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है , जिसके लिए किसान बन्धु पंजीकरण के समय अपना वर्तमान मोबाइल न ० ही अंकित कराये एस ० एम ० एस ० द्वारा प्रेषित ओ ० टी ० पी ० (O.T.P) को भरकर पंजीकरण प्रकिया को पूरा किया जा सकें । 100 कुन्टल से अधिक विक्रय हेतु उपजिलाधिकारी से ऑनलाइन सत्यापन कराया जायेगा । चकबन्दी के ग्रामों में बेचीं जाने वाली मात्रा का शत प्रतिशत सत्यापन कराया जायगा । किसान अपने खतौनी में दर्ज नाम का पंजीकरण में सही -सही दर्ज कराये , खतौनी में उल्लेखित (बाये तरफ ) समस्त नामो में अपना नाम चुने जाने के विकल्प उन्हें ऑनलाइन ड्राप डाउन में उपल्ध रहेगा । नाम से भिन्नता की स्थिति में उपजिलाधिकारी द्वारा ऑनलाइन सत्यापन किया जायेगा । किसान अपना आधार संख्या , आधार कार्ड में अंकित अपना नाम तथा लिंग सही-सही अंकित करें । किसान अपना बैंक खाता सी ० बी ० एस ० खाता खुलवाये तथा बैंक खाता व आई ० एफ ० एस ० सी ० कोड भरने में विशेष सावधानी रखे । पी ० एफ ० एम ० एस० के माध्यम से त्वरित भुगतान सुनिश्चित हो सके , इस के लिए किसानो से अपील है कि अपने एकल बैंक खाते का न ० ही पंजीकरण के समय दें । जो कृषक खरीफ विपणन वर्ष 2019 -20 में धान खरीद हेतु पंजीकरण करा चुके है , उन्हे गेहूं विक्रय हेतु पुनः पंजीकरण कराने की आवश्यता नहीं है , संशोधन कर या बिना संशोधन के पुनः लॉक कराना होगा । गेहूं विक्रय के समय पंजीयन प्रपत्र के साथ कम्प्यूटराइज़्ड खतौनी , फोटोयुक्त पहचान पत्र , बैंक के पासबुक के प्रथम पृष्ठ के छायाप्रति एंव आधार कार्ड साथ लाये । गेहूं विक्रय के समय किसान अपने पंजीकरण प्रपत्र अवश्य लेकर आये । पंजीकरण प्रपत्र में यह देख ले कि उनके विक्रय की मात्रा 100 कुन्टल से अधिक होने पर , नाम का मिसमैच होने पर अथवा चकबंदी ग्राम होने पर उक्त जिलाधिकारी से सत्यापन हो गया । साथ ही पंजीकरण में पी ० एफ ० एम ० एस० से बैंक खाता सत्यापित हो गया है । गेहूं विक्रय के उपरान्त केन्द्र प्रभारी से पावती पत्र अवश्य प्राप्त कर ले । Shorten Identify: Wheat Advertising and marketing While: 2022 Impressive knowledge for farmer registration: –   It’s obligatory to observe steps 1 to step 6 above to use for farmer registration. Please obtain and print “Step 1. Registration Form” sooner than on-line farmer registration and fill within the required knowledge by way of checking the broadcast structure. Within the farmer registration, it’s obligatory to offer main points of all of the land impaired for the truncate (wheat). It’s obligatory to fill within the Khatauni / account quantity, plot / Khasra quantity, land department (in hectare), and truncate (wheat) acreage (in hectare) together with the land main points. Input the proper main points of the Aadhaar card, storagefacility passbook, and earnings data. Upcoming filling the “Step 1. Registration Form”, input the net utility with the choice of “Step 2. Registration Form”. On submitting the net utility, notice the “Registration Number” and print the draft utility mode from “Step 3. Registration Draft”. up agriculture registration Re-inspect all of the issues recorded within the registration draft. Registration draft may also be reprinted by way of giving a cellular quantity. Upcoming inspection of all of the issues recorded within the utility, if any modification is needed, the appliance may also be amended by way of giving a cellular quantity from “Step 4. Registration Amendment”. up agriculture registration If disagree error is located then analyzing the appliance, upcoming lock the appliance with the choice of “Step 5. Registration lock”. Upcoming the appliance is locked, disagree amendment in it is going to be conceivable at any level. Upcoming the appliance is locked, speed the overall print of the appliance and reserve it with the choice of “Step 6. Registration Final Print”.up agriculture registration  Until the appliance isn’t locked, Kisan registration is probably not authorised. up agriculture registration This past, an OTP-based registration has been organized, for which the farmer will have to check in his tide cellular quantity on the moment of registration; OTP despatched by way of SMS (OTP) ) To finish the registration procedure. For the sale of greater than 100 quintals, on-line verification shall be finished by way of the Deputy Collector. 100% verification of dozen offered in consolidation villages shall be finished. up agriculture registration Farmers will have to check in their title appropriately of their Khatauni, proper within the registration, the choice to choose their title in all of the names discussed within the Khatauni (at the left) shall be to be had within the on-line dropdown. In case of a extra in title, on-line verification shall be finished by way of the Deputy Collector. The farmer will have to appropriately point out his Aadhaar quantity, his title, and gender discussed within the Aadhar card. Farmers will have to unhidden their storagefacility account CBS account and speed particular lend a hand in filling the storagefacility account and IFSC code. up agriculture registration To assure instructed cost thru PPMS, it’s an enchantment to the farmers to not give their unmarried storagefacility account on the moment of registration. Farmers who’ve registered for paddy acquire in Kharif advertising past 2019-20, don’t wish to re-register for the sale of wheat, wish to be re-locked by way of modification or with out amendment. A automated Khatauni, picture identification card, photocopy of the primary web page of the storagefacility passbook, and Aadhaar card will have to be introduced together with the registration mode on the moment of sale of wheat. Farmers should deliver their registration methods on the moment of promoting wheat. Within the registration mode, it will have to be clear that if their gross sales quantity is greater than 100 quintals, there’s a mismatch of the title or within the consolidation village, verification with the mentioned District Justice of the Peace. In conjunction with this, the storagefacility account has been verified in registration from PPMS. Upcoming promoting the wheat, you should download an acknowledgment letter from the middle in-charge.

UP Agriculture Touch /upagriculture.com Touch Quantity

पंजीकरण तथा DBT हेल्प लाइन नम्बर:
7235090578, 7235090574(कार्य दिवस में)
6392175756 (भूमि संरक्षण से सम्बंधित)
Electronic mail- (e mail safe)
Electronic mail- (e mail safe)(भूमि संरक्षण से सम्बंधित)

नोट :- आज के इस आर्टिकल में आपने जाना
up agriculture, upagriculture , kisan registration,up agriculture registration 2022,upagriculture.com, up agriculture condition, up agriculture registration page, up agriculture pm Kisan

ध्यान दें :- ऐसे ही आर्टिकल हम रोजाना अपनी वेबसाइट sarkariyojnaa.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को फॉलो जरूर करें ।

नोट :- अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल UP Agriculture से संबंधित है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं ।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट sarkariyojnaa.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और percentage जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by way of Amar Gupta

FAQ upagriculture.com Kisan Registration On-line 2023 Token

up agriculture condition कैसे चेक करें ?

up agriculture condition चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इ मित्र up agriculture की आधिकारिक वेबसाइट upagriculture.com पर जाना होगा । वेबसाइट पर आपको पंजीकरण की प्रगति का एक ऑप्शन देखने को । up agriculture condition चेक करने के लिए आपको पंजीकरण की प्रगति के ऑप्शन का उपयोग करना होगा ।

How can I am getting my Kisan registration quantity

Farmers can name up Kisan Name Heart (KCC) thru a toll sovereign quantity 1800-180-1551. Registration of the farmers is completed by way of Kisan Name Centre Agent on the Kisan Name Centre who data private main points of the farmer within the Kisan Wisdom Control Gadget (KKMS).

Methods to take a look at up agriculture condition?

To test up agriculture condition , first you wish to have to consult with the reliable website online of E Mitra up agriculture . To look an possibility of registration walk at the website online. To test up agriculture condition , you need to utility the registration walk possibility.

क्या केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजना का लाभ लेने के लिए किसान पंजीकरण अनिवार्य है ?

जी “हां” अगर केंद्र या राज्य सरकार के द्वारा किसानों के लिए कोई योजना शुरू की जा रही है और उसमें पंजीकृत किसान की ही जानकारी मांगी जा रही है तो ऐसी स्थिति में आपका किसान पंजीकरण होना अनिवार्य है ।
नोट :- बहुत सारे किसानों के लिए ऐसी योजनाएं हैं जिनका लाभ केवल पंजीकृत किसान को ही दिया जाता है ।

DBT UP Agriculture PM Kisan क्या है ?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन उत्तर प्रदेश के किसान Uttar Pradesh Agriculture Branch की आधिकारिक upagriculture.com के माध्यम से ही कर सकते हैं । dbt agriculture upagriculture.com UP PM Kisan बस एक विकल्प है जिसके माध्यम से किसान अपना पंजीकरण पीएम किसान योजना के तहत कर सकते हैं ।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए कैसे आवेदन करें ?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की योजना है इसके तहत राज्य सरकार के द्वारा भी आवेदन लिए जाते हैं और किसान अपना आवेदन सीधे केंद्र सरकार के अंतर्गत भी कर सकता है ।
पीएम किसान के लिए आवेदन के विकल्प ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों के लिए मौजूद हैं ।
(A) ऑनलाइन आवेदन – राज्य सरकार के अंतर्गत डीबीटीएग्रीकल्चर उत्तर प्रदेश की वेबसाइट upagriculture.com से की जा सकती हैं ,
(B) केंद्र सरकार के अंतर्गत सीधे पीएम किसान पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है ।
(C) ऑफलाइन आवेदन :- कृषि कार्यालय में जाकर या लेखपाल से संपर्क कर करवाया जा सकता है ।

Methods to follow for Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana?

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana( dbt agriculture ) is a central executive scheme, underneath this, packages also are gained by way of the surrounding executive and the farmer too can follow his utility at once underneath the central executive.
Utility choices for PM farmers are to be had each on-line at upagriculture.com and offline.
(A) On-line utility – may also be created from the website online of DBTagiculture Uttar Pradeshupagriculture.com underneath the surrounding executive,
(B) Utility may also be finished at once underneath the Central Executive on PM Kisan Portal.
(C) Offline utility: – It may also be made by way of taking to the rural administrative center or by way of contacting the accountant.

Leave a Comment