UAN Activate Kaise Kare 2023, EPFO से UAN रजिस्ट्रेशन, एक्टिवेशन?

UAN Turn on/Activation Kaise Kare 2023 | Common Account Quantity (UAN क्या) है | EPFO Portal | यूएएन रजिस्ट्रेशन और एक्टिवेशन | EPF क्या है

 

भारत सरकार ने ईपीएफओ पोर्टल के माध्यम से UAN को एक्टिवेट करने के लिए ऑनलाइन सेवा आरम्भ की है। लोग अक्सर यह सोचते हैं की EPFO का मतलब क्या है? सही मायने में Staff Provident Charity Group सरकार द्वारा बनाया गया एक पोर्टल है जिसके माध्यम से लोग UAN लॉगिन कर सकते हैं। और साथ ही इसके जरिये पर्सनल डिटेल्स और EPF Stability व पासबुक की भी जांच कर सकते हैं। अपना UAN Turn on 2023 करने के पश्चात अब कर्मचारी अपना EPF बेलेन्स चेक करके अपना अकाउंट कही से भी ऑनलाइन मैनेज कर सकते हैं। तभी इससे यूनिवर्सल अकाउंट कहा गया है। इस लेख के माध्यम से आप हिंदी में पढ़ पाएंगे की UAN रजिस्ट्रेशन और एक्टिवेशन कैसे करें। आईये चरणवद्ध तरीके से इसकी जानकारी लेते हैं।

Table of Contents

UAN क्या है?

UAN Turn on Kaise Kare – सबसे पहले हम UAN के बारें में जानकारी लेते हैं, इसका मतलब होता है Common Account Quantity. यह नंबर हर व्यक्ति का लग होता है, जिससे वो अपने यूनिक नंबर के द्वारा EPF Account को कहीं भी बैठकर ऑनलाइन संचालित करके EPF में UAN लॉगिन कर सकता है। असल में EPF में कर्मचारी का खाता होना आवश्यक है। और कंपनी व सरकार EPF से सम्बंधित सभी काम यहीं से किये जाते हैं। UAN workers का खता नंबर होता है। जो कि EPF में लिंक होता है। इसी खाते में कर्मचारी के पैसे जमा होते हैं। जो की वो भविष्य में इसका उपयोग कर सकता है। इसीलिए इसे भविष्य निधि भी कहा जाता है।

UAN Turn on होना क्यों ज़रूरी है?

UAN Turn on 2023 – अब लोगो को EPF खाते में पैसे जमा करने के लिए EPF ऑफिस आने की आवश्यकता नहीं है अब आपकी कंपनी में HR Area यह काम करेगा | अब आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं उठानी नहीं पड़ेगी अब आप आसानी से अपनी सैलरी का कुछ पैसे HR डिपार्टमेंट के द्वारा जमा करवा सकते है | अब आप ऑनलाइन माध्यम से अपना UAN Turn on 2023 और रजिस्ट्रेशन कर सकते है | UAN NUMBER के ज़रिये आप अपनी EPF की राशि की भी जानकारी प्राप्त कर सकते है और आपके खाते में कितने पैसे है इसका भी पता कर सकते है |

EPFO डिफाइंड बेनिफिट से डिफाइंड कंट्रीब्यूशन

ईपीएफओ में निजी छेत्र के कर्मचारी डिफाइन बेनिफिट की मौजूदा प्रणाली के माध्यम से हर महीने अपनी आय का कुछ हिस्सा जमा कर लेते हैं। पर अब सरकार द्वारा इसमें कुछ बदलाव करने की सिफारिश की गई है। श्रम मंत्रालय ने सुझाव दिए हैं जिसके द्वारा अब डिफाइन बेनिफिट की जो अभी प्रणाली चल रही है उसे हटा के डिफाइंड कंट्रीब्यूशन की प्रणाली को लागू किया जाए, जिससे डिफाइन कंट्रीब्यूशन के अंतर्गत ईपीएफ के सदस्य अपने अनुसार योगदान को घटा बड़ा सकें और उसी अनुसार उनको इसका लाभ मिल सके। इस तरह से अब ईपीएफओ के ढांचे में काफी बदलाव आ जायेगा। जिससे कि निजी क्षेत्र में काम करने वाले लोग अपने वेतन से ज्यादा कंट्रीब्यूशन करके भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं।

  • अभी श्रम मंत्रालय ने कहा की अभी 22 लाख से अधिक EPFO के तहत आने वाले पेंशनभोगी हैं। जिनको हर महीने ₹1000 की पेंशन प्राप्त हो रही है। और इनका योगदान पीएफ में बहुत ही काम जिसे की एक चौथाई मान सकते हैं। यदि पुरानी प्रणाली चलती रहे तो बहुत मुश्किल हो जाएगी। आठ अब डिफाइंड कंट्रीब्यूशन को लागू करना जरूरी हो गया है।
  • केंद्रीय नियासी बोर्ड ने निजी छेत्र के कर्मचारियों की न्यूनतम पेंशन 1000 बढ़ाने की सिफारिश की, जिसे की बढ़ाकर 2000 से 3000 रुपए करने को कहा गया। पर अभी तक इसे लागू नहीं किया गया। क्यों की इससे ईपीएफओ का अतिरिक्त खर्च बहुत बाद जायेगा। कोविड-19 महामारी के कारण ईपीएफओ के यर बाजार में निवेश का भी नकारात्मक रिटर्न रहा है।

जानते हैं कि EPF क्या है?

EPF की फुल फॉर्म Staff Provident Charity है | इस योजना को केंद्र सरकार ने अक्टूबर 2018 में लांच किया था। इसके अंतर्गत निजी छेत्र में काम करने वाले लोग आते हैं। प्राइवेट कम्पनी, स्चूल्स, हॉस्पिटल आदि में काम करने वाले लोग अपने वेतन का कुछ हिस्सा बचाकर कर्मचारी भविष्य निधि में जमा कर देते हैं। इसमें इंटरेस्ट रेट भी ज्यादा मिलता है और साथ ही कुछ राशि भविष्य के लिए बच भी जाती है। हर कंपनी या इंस्टीटूशन का Hr विभाग अपने कर्मचारियों का Epf Account को खोलता है। उसके बाद Uan नंबर और पासवर्ड ऑनलाइन प्राप्त करके आपको देदेता है। अब ईपीएफओ के सदस्य का यूएएन एक्टिव करके ने बाद कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (epfo) की बहुत सी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Uan एक्टिवेट के पश्चात प्राप्त सुविधायें | UAN Turn on 2023 Advantages

यूएएन नंबर को एक्टिवेट करने के पश्चात कर्मचारियों को विभिन प्रकार की सुविधायें प्रदान की जाती है। इसके तहत प्रदान की मुख्य सुविधायें इस प्रकार है :-

  • ईपीएफ पासबुक (epf Passbook) डाउनलोड
  • अपडेटेड पासबुक प्रिंट
  • Uan कार्ड प्रिंट
  • Uan कार्ड डाउनलोड
  • पीएफ डिपाजिट/विड्राल
  • पीएफ अकाउंट की जानकारी
  • पीएफ अकाउंट का बैलेंस
  • केवाईसी अपडेट करने सम्बंधित सुविधा

इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा Uan अपडेटेड सभी कर्मचारियों को 7 लाख रुपए का लाइफ इंसोरेंस भी प्रदान किया जाता है जिसके लिए वे ऑनलाइन माध्यम से क्लेम कर सकते है।

Uan Turn on 2023 करवाने के लाभ तथा विशेषताएं 

  • यूएएन (UAN Turn on 2023) के माध्यम से कर्मचारियों के डाटा को एकीकृत किया जा सकता है।
  • कर्मचारी खुद यूनिक अकाउंट नंबर का प्रयोग करके अपना पीएफ बैलेंस को पुराने एकाउंट से नए अकाउंट में ट्रांसफर कर सकता है।
  • यदि यूएएन पहले से ही आधार और केवाईसी सत्यापित है तो इस स्थिति में नए नियुक्ताओ को अपनी प्रोफाइल को माननीय कराने की आवश्यकता नहीं है।
  • यूनीक अकाउंट नंबर से यह किया जाता है कि नियुक्तो द्वारा अपने कर्मचारियों के पीएफ के पैसे को एक्सेस या रोका का ना जाए।
  • प्रत्येक नई नौकरी का नया पीएफ खाता यूएएन के अंतर्गत आएगा।
  • यदि आपके पास यूएएन नंबर है तो आके लिए पीएफ ऑनलाइन विड्रोल करना आसान हो जाएगा।
  • नागरिकों द्वारा पीएफ स्टेटमेंट भी आसानी से प्राप्त की जा सकेगी।
  • कर्मचारियों के लिए यह सुनिश्चित करना भी आसान हो जाएगा कि उनके नियोक्ता नियमित रूप से पीएफ खाते में अपना योगदान जमा कर रहे हैं या नहीं।

Uan एक्टिवेट करने हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज

UAN एक्टिवेशन करने के लिए कर्मचारियों के पास निम्न दस्तावेज होने आवश्यक है :-

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता विवरण
  • वोटर आईडी कार्ड
  • रेसिडेंस सर्टिफिकेट
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाणपत्र
  • ईएसआईसी कार्ड
  • यूटिलिटी बिल

इसके अतिरिक्त अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (Uan) एक्टिवेट करने के लिए सभी कर्मचारियों के पास ईपीएफ रजिस्ट्रेशन के हेतु प्रयुक्त किया मोबाइल नंबर होना आवश्यक है जो की उन्होंने रजिस्ट्रेशन हेतु प्रयोग किया था। अत Uan नंबर को Activation करने से पहले सुनिश्चित कर ले की आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर सुचारु रूप से चल रहा हो। साथ ही कर्मचारियों के पास Epfo द्वारा प्रदान किया गया यूनिवर्सल अकाउंट नंबर होना भी आवश्यक है तभी वे एक्टिवेशन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।


UAN Turn on Kaise Kare – यूएएन एक्टिवेट और रजिस्ट्रेशन करने के लिए ज़रूरी चीज़े

  • Registred Cell Quantity- आपके पास Epfo रजिस्ट्रेशन के समय जो नंबर आपने अपनी कंपनी के Hr डिपार्टमेंट को दिया था वही नंबर मौजूद होना चाहिए। क्यंकि उसमे Otp आएंगे।
  • Uan – आप Hr Departement से अपना Uan नंबर प्राप्त करलें। क्योंकि यह तभी सक्रिय हो पायेगा।

Uan Activation 2023 और रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

UAN Turn on Kaise Kare 2023 – निजी नौकरी में काम करने वाले लोगों को यूएएन की जरूरी होती है। लोग अक्सर सोचते हैं की यूएन नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करे? इसकी प्रक्रिया आपको आगे लेख में दी जा रही है। जो लोग यूएएन को एक्टिवेट और रेजिस्टशन करने के इच्छुक हैं वो आगे लेख में दिए गए तरीकों का पालन करें। UAN Turn on Kaise Kare 2023 के सभी तरीके नीचे दिए गए हैं :-

UAN Turn on Kaise Kare 2023 – पहला तरीका बिना Uan Quantity से

  • यूएएन एक्टिवेशन के लिए सबसे पहले इच्छुक आवेदनकर्ता को Epfo की आधिकारिक वेबसाइट में विस्त करना है।
  • अब होम पेज में Noteceable Hyperlink के अंदर Turn on Uan का ऑप्शन दिखेगा। आप इसमें क्लिक करें। अब क्लिक करते ही वेबसाइट नए पेज में रेडिरेक्ट हो जाएगी।
  • अब एक फॉर्म खुलकर आएगा।
  • फॉर्म में कुछ जरूरी जानकारिया मांगी जाएँगी जैसे की आवेदक का नाम, ईपीएफओ मोबाइल नंबर ,डेट ऑफ़ बर्थ, आदि। सारी जानकारियां दर्ज कर दें।
  • आप अपना बिना Uan के पैन नंबर या आधार नंबर का उपयोग करके भी इसे सक्रीय कर सकते हैं। इसके लिए आपके आप सक्रिय रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर को बॉक्स में दर्ज करना है।
  • फॉर्म में मोब्लिन नंबर के साथ अन्य सभी जरूरी जानकारियां दर्ज करने के बाद Get Authorization Pin के विकल्प पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आपके सामने Time period and Situations को स्वीकारने के लिए रजिस्टर्ड मोब्लिन नंबर पर Otp आएगा, उसे यहाँ दर्ज करें।
  • Otp को बॉक्स में दर्ज करने के बाद Validate Otp and Turn on Uan के विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा।
  • इस प्रक्रिया से आप बिना Uan नंबर के भी अपना Uan एक्टिवेट कर पाएंगे, और Epfo की सभी सेवाओं का घर बैठे फायदा ले पाएंगे।

UAN Turn on Kaise Kare 2023 – दूसरा तरीका

मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा Uan एक्टिवेट कैसे करे

  • सर्वप्रथम आपको अपने एनरोइड फ़ोन के प्ले स्टोर पर जाना होगा इसके बाद गूगल प्ले स्टोर को खोलने के बाद आपको Epfo की मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करके इनस्टॉल करनी होगी |
  • Epfo को इन्टॉल करने के बाद आपको एप्लीकेशन को खोलना होगा फिर आपके सामने एक पेज खुल जायेगा जिस पर आपको Member का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके आमने एक नया पेज खुल जायेगा जहा आपको Turn on Uan का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा फिर आपको इसमें पूछी गयी सभी जानकारी जैसे एम्प्लॉएंस नंबर ,epf नंबर Uan नंबर आदि भरना होगा |
  • फॉर्म में सभी जानकरी भरने के पश्चात् आपको आगे बढ़ना होगा इसके पश्चात् अगले पेज पर आपको Otp भरना होगा जो आपके मोबाइल फ़ोन पर आएगा | Otp भरने के बाद आपका Uan एक्टिवेट हो जायेगा |

तीसरा तरीका

Sms के माध्यम से एक्टिवेट करें

अब नयी प्रणाली को और भी आसान बना दिया गया है केवल आप Msg के माध्यम अपना Uan एक्टिवेट कर सकते है इसके लिए आप नीचे दिए गए तरीके का पालन करे।

  • सबसे पहले आप अपना मोबाइल फ़ोन खोलें, वहां Therapeutic massage में Epfoho Employment ,<< 12 Digit का Uan Quantity >>,22 Digit की Epfo Member Identity लिखकरके 7738299899 में Msg सेंड कर दें।
  • Message भेजने के बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर में ही Epfo का Affirmation Message आएगा। और फिर बहुत ही जल्दी आपका Uan एक्टिवेट हो जायेगा |

Uan Turn on 2023 पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होने पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको अपना यूएएन, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको साइन इन के बटन पर किस करना होगा।
  • इस प्रकार आप पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे।

Uan स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से कर्मचारी अपना Uan स्टेटस चेक कर सकते है। अपना Uan स्टेटस चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Https://unifiedportal-Mem.Epfindia.Gov.In/ पर जायें।
  • होमपेज पर आपको Noteceable Hyperlinks का ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें Know Your Uan के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा। इसमें आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। अब कैप्चा कोड को भरकर Request Otp के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
  • ओटीपी बॉक्स में अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करके इसे सबमिट कर दे।
  • अब आपके सामने आपके Uan नंबर का स्टेटस शो होने लगेगा। इस प्रकार से आप अपने Uan की स्थिति चेक कर सकते है।

कर्मचारियों द्वारा प्रत्यक्ष यूएएन आवंटन की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा। इस होम पेज पर आपको Direct Uan Allotment through Staff का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर ,कैप्चा कोड आदि भरना होगा।
  • इसके बाद आपको जेनेरेट Otp के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको मोबाइल एक Otp आएगा। उसके बाद आपके सामने कर्मचारियों द्वारा प्रत्यक्ष यूएएन आवंटन आ जायेगा।

ऐसे करें अपडेटेड पासबुक प्रिंट

आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से अपडेटेड पासबुक को प्रिंट करने की सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको Epfo की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होमपेज पर Uan नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर दे। इसके बाद साइन अप के ऑप्शन पर क्लिक करके लॉगिन की प्रक्रिया पूरी कर दे।
  • नए पेज पर आपके सामने डाउनलोड/प्रिंट अपडेटेड पासबुक का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक कर दे।
  • इसके बाद आपको सभी मांगी गयी जानकारियाँ दर्ज करनी होगी। साथ ही अन्य सभी फॉर्मलिटीज भी पूरी कर दे। अब आप इसे सबमिट कर सकते है।
  • अगले पेज पर डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर दे। आपके सामने आपकी अपडेटेड पासबुक प्रदर्शित होने लगेगी।
  • अब आप इसका प्रिंटआउट निकाल सकते है।
  • इस प्रकार से अपडेटेड पासबुक को डाउनलोड किया जा सकता है।

साथ ही वेबसाइट के माध्यम से यूएएन कार्ड डाउनलोड/प्रिंट का ऑप्शन भी दिया गया है। इसके माध्यम से पीएफ खाताधारक अपने Uan कार्ड का प्रिंटआउट प्राप्त कर सकते है।

यूएएन कार्ड प्रिंट व डाउनलोड करे

  • सबसे पहले इच्छुक आवेदक को ईपीएफओ की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुलकर सामने आएगा।
  • होम पेज पर आपको लॉगइन करना होगा।
  • अब आपको डाउनलोड/प्रिंट योर यूएएन कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें पूछी गई जानकारी आपको दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको डाउनलोड के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • यूएएन कार्ड आपकी स्क्रीन पर होगी।
  • आप इसे डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते हैं।

केवाईसी इंफॉर्मेशन अपडेट कैसे करें

  • सबसे पहले इच्छुक आवेदक को ईपीएफओ की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब वेबसाइट का होम पेज खुलकर सामने आएगा।
  • पोर्टल के होम पेज पर आपको लॉग इन करना होगा।
  • अब आपको अपडेट योर केवाईसी इनफॉरमेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें पूछी गई जानकारी आपको दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रक्रिया के द्वारा आप आसानी से केवाईसी इंफॉर्मेशन अपडेट कर सकते हैं।

एक्जिस्टिंग पीएफ अकाउंट के लिए यूएएन अलॉटमेंट

  • सर्वप्रथम आपको ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको यूएएन एलॉटमेंट फॉर एक्जिस्टिंग पीएफ अकाउंट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आएगा जिससे आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा।
  • अब आपको सभी मेंबर डीटेल्स दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको यूएन एलॉटमेंट/लिंकिंग से संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • इसके पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप एक्जिस्टिंग पीएफ अकाउंट के लिए यूएएन एलॉट कर पाएंगे।

यूएएन व आधार लिंक कैसे करें

  • सबसे पहले आवेदक को ईपीएफओ की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब वेबसाइट का होम पेज खुलकर सामने आएगा।
  • पोर्टल के होम पेज पर आपको लॉग इन करना होगा।
  • वेबसाइट के मुख्य पेज में ही आपको केवाईसी का विकल्प मिलेगा, इसमें क्लिक करें।
  • अब यहाँ आधार वाले विकल्प में टिक करके अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सेव के बटन को दबाना होगा।
  • अब यहाँ केवाईसी पेंडिंग अप्रूवल वेब पेज में दिखाई देगा। अर्थात यूआईडीएआई द्वारा आधार को अप्रूव कर दिया गया है।
  • अब आपकी कंपनी के नाम के आगे अप्रूव्ड बाय इस्टैब्लिशमेंट लिखा आएगा। और आधार के सामने वेरीफाइड बाय यूआईडीएआई लिखा दिखाई देगा। इस प्रक्रिया से
  • आपका आधार यूएएन से लिंक हो जायेगा।

संपर्क जानकारी

आशा करते हैं की यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसमें आपको एएन एक्टिव करने की पूरी जानकारी देने की कोशिश की गई है। पर इसके वावजूद भी आप यदि किसी प्रकार की भी समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप ईमेल या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी नीचे दी गई हैं।

सारांश (abstract)

तू दोस्तो आपको कैसी लगी यह जानकारी हमें कमेंट बॉक्स में बताना नाम खुले और अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल अच्छा है तो हमें जरुर बताए। और दोस्तों अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इस लाइक और कमेंट करे और दोस्तों के साथ शेयर भी करे।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट Sarkariyojnaa.Com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Proportion जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted through Amar Gupta

Uan Turn on Kaise Kare 2023 (fAQs)?

 UAN एक्टिवेशन क्या है ?

UAN एक्टिवेशन EPF अकाउंटधारी कर्मियों को अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक्टिवेट करने का प्रोसेस है ताकि वे अपने पीएफ अकाउंट संबधित सुविधाओं का सके। साथ ही EPFO द्वारा अन्य सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए भी UAN एक्टिवेशन आवश्यक है।

 UAN एक्टिवेशन के क्या लाभ है ?

UAN एक्टिवेशन के माध्यम से ही पीएफ अकॉउंटधारक अपने खाते सम्बंधित विभिन जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त उन्हें अकाउंट बैलेंस चेक करने, डिपाजिट सम्बंधित जानकारी और अन्य डिटेल्स चेक करने के लिए भी UAN एक्टिवेशन करवाना आवश्यक है। EPFO द्वारा प्रदान किये जाने वाले लाइफ इंसोरेंस का लाभ लेने और अपने UAN अकाउंट की KYC प्रक्रिया को पूरा करने के लिए भी सभी खाताधारकों को यूएएन एक्टिवेशन करवाना आवश्यक है।

 यूएएन एक्टिवेशन का प्रोसेस क्या है ?

यूएएन एक्टिवेशन के लिए ऊपर दिया गया लेख पढ़े। इसमें बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर को एक्टिवेट कर सकते है। साथ ही लेख के माध्यम से आपको पीएफ अकाउंट सम्बंधित अन्य जानकारियां भी प्रदान की गयी है। साथ ही लेख के माध्यम से आपको UAN एक्टिवेशन सम्बंधित विभिन प्रकार के तरीको की जानकारी भी प्रदान की गयी है।

 क्या यूएएन एक्टिवेशन के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना आवश्यक है ?

हाँ। यूएएन एक्टिवेशन के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना आवश्यक है तभी आप एक्टिवेशन प्रोसेस के दौरान OTP नंबर प्राप्त कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त आपका मोबाइल नंबर सक्रिय भी होना आवश्यक है।

 क्या मेंबर ID के माध्यम से यूएएन एक्टिवेशन की प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है ?

हाँ। मेंबर ID की मदद से भी यूएएन एक्टिवेशन की प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है। इसके लिए आपको ऊपर दिया गया लेख पढ़ना होगा। इसमें बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप यूएएन एक्टिवेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।

 SMS के माध्यम से यूएएन एक्टिवेशन के लिए क्या करना होगा ?

SMS के माध्यम से यूएएन एक्टिवेशन के लिए आप ऊपर दिए गए लेख की मदद ले सकते है। इसके अतिरिक्त आपको यह ध्यान रखना जरुरी है आप सिर्फ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से ही SMS सुविधा का लाभ ले सकते है।

Leave a Comment