Rajasthan SSO ID Registration और SSO Login कैसे करें?

|| sso identification login ,SSO ID registration , sssm identification , rajsso ||

राजस्थान सरकार के द्वारा बहुत सारे काम ऑनलाइन कर दिए गए हैं, ऐसे में अगर आप भी कोई भी फॉर्म ऑनलाइन भरना चाहते हैं या कोई भी काम ऑनलाइन करना चाहते हैं तो ऐसा करने के लिए आपके पास एसएसओ आईडी होना जरूरी है । ऑनलाइन सेवाओं का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा ऑनलाइन पंजीकरण के पश्चात ही आपको SSO ID दी जाएगी ।

एक SSO ID, जिसे Unmarried Signal-On (SSO) ID  के रूप में भी जाना जाता है, एक distinctive identifier है जो एक उपयोगकर्ता को लॉगिन क्रेडेंशियल्स के एक सेट के साथ कई एप्लिकेशन या सिस्टम तक पहुंचने की अनुमति देता है। SSO ID का उपयोग लॉगिन प्रक्रिया को आसान बनाने और उपयोगकर्ताओं को कई उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड याद रखने की आवश्यकता को कम करने के लिए किया जाता है। SSOID आमतौर पर एंटरप्राइज़ वातावरण में उपयोग किए जाते हैं, जहां कर्मचारियों को अपने कार्य कर्तव्यों को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रकार के अनुप्रयोगों और प्रणालियों तक पहुंचने की आवश्यकता होती है। एसएसओ आईडी का उपयोग करके, कर्मचारी अपने सभी एप्लिकेशन और सिस्टम में लॉग इन क्रेडेंशियल्स के एक सेट के साथ लॉग इन कर सकते हैं । एसएसओ आईडी प्राप्त करने के लिए, आपको अपने संगठन के आईटी विभाग या एसएसओ सिस्टम के व्यवस्थापक से संपर्क करना होगा। वे आपको एसएसओ आईडी बनाने के बारे में आवश्यक निर्देश प्रदान करेंगे और आपको उपयुक्त अनुमतियां और आपके द्वारा उपयोग किए जाने वाले एप्लिकेशन और सिस्टम तक पहुंच प्रदान करेंगे। अपनी एसएसओ आईडी और पासवर्ड को सुरक्षित रखना और अपने खातों की सुरक्षा बनाए रखने और अपनी व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए अपना पासवर्ड नियमित रूप से बदलना महत्वपूर्ण है।

आज की आर्टिकल में हम आपको SSO ID Rajasthan , sssm identification से क्या काम कर सकते हैं ?, SSO ID Login के साथ rajsso ID starting की भी जानकारी देने वाले हैं । इस एक ही आर्टिकल को पढ़कर आप sso identification Rajasthan के बारे में संपूर्ण जानकारी हासिल कर पाएंगे साथ ही आप अपनी rajsso ID भी प्राप्त कर पाएंगे ।

READ THIS POST IN ENGLISH

Table of Contents

SSO ID Rajasthan / rajsso / राजस्थान सिंगल साइन इन (एसएसओ) आईडी

  • राजस्थान सिंगल साइन इन (rajsso ID Rajasthan ) जैसा किसके नाम से ही वाकिफ हो रहा है । sso unmarried check in यानी एक ही जगह लॉगिन करके बहुत सारे काम कर लेना ।
  • sso portal राजस्थान सरकार के द्वारा नागरिकों को बहुत सारी ऑनलाइन सेवा एक ही खिड़की से देने के उद्देश्य से बनाया गया है इसके तहत नागरिक बहुत सारे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । sso सिटीजन सर्विस के तहत भी काम करता है ।
  • sso identification के बदौलत राजस्थान के लोग बहुत सारे काम कर सकते हैं जिनमें से कुछ निम्नलिखित हैं ।

What Is SSO ID 2023

An SSO ID, often referred to as a Unmarried Signal-On (SSO RAJSSO) ID, is a singular identifier that permits a person to get right of entry to more than one programs or methods with a unmarried all set of login credentials. SSO IDs (RAJSSO) are impaired to simplify the login procedure and let fall the will for customers to bear in mind more than one usernames and passwords.

SSO IDs are repeatedly impaired in endeavor environments, the place staff want to get right of entry to a lot of programs and methods to accomplish their process tasks. Through the usage of an SSO ID (RAJSSO) , staff can timber in to all in their programs and methods with a unmarried all set of login credentials, which is helping to extend productiveness and let fall the chance of safety breaches.

To acquire an SSO ID, it is important to touch your company’s IT area or the administrator of the SSO device. They’ll handover you with the important directions on find out how to build an SSO ID (RAJSSO) and assign you the suitable permissions and get right of entry to to the programs and methods you wish to have to utility.

It’s noteceable to hold your SSO ID and password reserve and to switch your password often to conserve the protection of your accounts and offer protection to your individual data.

SSOID / SSO ID Rajasthan से क्या-क्या का किया जा सकता है ?

  • SSO PORTAL एक ऐसा पोर्टल है जिससे विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन कार्य और सरकारी वेबसाइट को एक ही यूजर आईडी(rajsso ID) और पासवर्ड(rajsso ID PASSWORD) की बदौलत उपयोग किया जा सकता है और बहुत सारे ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं ।
  • साधारण शब्दों में बात की जाए तो Rajasthan rajsso ID login करके आप बहुत सारे कॉलेजों ,विश्वविद्यालयों और प्राइवेट संस्थाओं में अपना आवेदन कर सकते हैं ।
  • राजस्थान के लोग एक ही पोर्टल Click Here पर अपनी rajsso ID login करके लगभग सरकारी नौकरियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और बहुत सारी ऑनलाइन सेवाओं का आनंद भी उठा सकते हैं ।
  • sso identification की बदौलत राजस्थान के लोग अपना जन आधार कार्ड भी बना सकते हैं और इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं । और भी बहुत सारे काम है जो एसएसओ आईडी (sso identification) की बदौलत की जा सकती है ।

SSO ID / rajsso Rajasthan Highlights 2023 

योजना का नाम राजस्थान सिंगल साइन इन ( SSO ID Rajasthan )
शुरू किया गया राजस्थान सरकार के द्वारा
उद्देश्य नागरिकों तक सभी सिटीजन सर्विस की पहुंच ऑनलाइन करना
लाभार्थी राजस्थान का सभी नागरिक
लाभ सभी प्रकार के सिटीजन सर्विस के लिए ऑनलाइन आवेदन साथ ही राजस्थान में नौकरी पाने के लिए भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है ।
स्टेटस चालू
ऑफिशियल वेबसाइट CLICK HERE

SSO Identification के द्वारा आम नागरिकों को प्रदान की जाने वाली सुविधाएं । sssm identification provider listing

जिन राजस्थान के व्यक्तियों के पास अपनी sso identification रहती है वह sso identification login कर बहुत सारे काम कर सकते हैं जो कुछ इस प्रकार से हैं । 
  1. SSO ID for palms licence (शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन)
  2. Artisan Reg (कारीगर पंजीकरण)
  3. Attendance MIS (उपस्थिति एमआईएस)
  4. Vault correspondence (बैंक पत्राचार)
  5. Bhamashah Card (भामाशाह कार्ड)
  6. BPAS (UDH)
  7. BRSY
  8. BSBY
  9. Industry Registration (व्यवसाय पंजीकरण )
  10. Problem For Exchange
  11. CHMS
  12. DCEAPP
  13. Virtual Customer Sign in (डिजिटल आगंतुक रजिस्टर )
  14. DMRD
  15. Drug Keep watch over
  16. Drug Keep watch over Organisation(DCO)
  17. EBazaar
  18. e-Devasthan
  19. EHR
  20. EID
  21. E-learning
  22. Business (रोजगार)
  23. e-sakhi (ई-सखी)
  24. woodland and flora and fauna (वन और वन्य जीवन )
  25. GEMS
  26. GPS CONSULTANCY
  27. GST house portal
  28. HSMS
  29. TAD
  30. HTE
  31. IFMS-RajSSP
  32. IHMS
  33. I get started
  34. ITI
  35. APP
  36. E-MITRA (ईमित्र)
  37. E-Mitra File (ईमित्र रिपोर्ट्स )
  38. JOB (नौकरी)
  39. JOB FAIR (नौकरी मेला )
  40. LDMS
  41. LSG (exchange of land utility ) एलएसजी (भूमि उपयोग का परिवर्तन )

नोट :- और भी बहुत सारे काम है जो sso portal Rajasthan की बदौलत sso identification होने पर की जा सकती है ।

Rajasthan unmarried signal on | SSO ID Rajasthan registration procedure | emitra ID registration procedure

दोस्तों वैसे तो हमने आपको ई मित्र के लिए पात्रता और मापदंड की जानकारी दे दी है, यदि आप इन सभी पात्रता और मापदंडों को पूरा करते हैं तो फिर आप अपना SSO ID E Mitra ID बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं । चलिए जान लेते हैं emitra registration procedure क्या है ?

SSO ID Registration Procedure Step Through Step

  • सबसे पहले आपको E-Mitra Rajasthan की ऑफिशल वेबसाइट SSO Rajasthan पर जाना होगा ।
  • वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा, होम पेज पर आपको timber in और registration का ऑप्शन देखने को मिलेगा । जैसा यहां देख सकते हैं ।
  • यदि आपके पास पहले से SSO ID Username मौजूद है तो आप इसे login के ऑप्शन का प्रयोग कर लॉगिन कर सकते हैं अन्यथा नया आईडी बनाने के लिए आपको Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • Registration क्या ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा , जहां पर आप बहुत तरीके से SSO ID / E Mitra ID बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं , विकल्प निम्नलिखित हैं :-
  • Citizen
  • Udyog
  • Govt Worker

SSO ID Citizen Registration Procedure /Emitra Citizen Identification Registration Procedure

  • Citizen Registration करने के लिए आपको सिटीजन के विकल्प का चयन करना होगा, सिटीजन के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने सिटीजन रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत कुछ ऑप्शन आ जाएंगे । जैसा नीचे देख सकते हैं
  • Jan Aadhar
  • Bhamashah
  • Fb
  • Google Account
  • यहां पर मौजूद विकल्प में से जो भी आपके पास मौजूद हो उसका प्रयोग कर आप अपना eMitra Citizen Registration कर सकते हैं ।
  • उदाहरण के लिए मान लेते हैं आपके पास Janaadhaar मौजूद है , तो आपको यहां पर Jan Aadhar के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । 
  • Jan Aadhar के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा , जहां पर आपको अपना Janadhar ID or Enrollment ID दर्ज कर नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करनी होगी । जैसा नीचे देख सकते हैं ।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा, जहां पर आपको अपनी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा और आपका रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल हो जाएगा ।
  • रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल होते ही आपको SSO ID, E Mitra ID प्राप्त हो जाएगी जिसके बदौलत आप अपना emitra login कर सेवाओं का प्रयोग कर पाएंगे ।

SSO ID Udyog Registration Procedure /Emitra Udyog Identification Registration Procedure

  • यहां पर आपको Udyog का चयन करना होगा , जैसे ही आप उद्योग का चयन करेंगे आपके सामने दो विकल्प Udyog Aadhar , BRN का ऑप्शन दिख जाएगा , जैसा नीचे देख सकते हैं ।
  • अब इन दोनों विकल्प में से आपके पास जो भी मौजूद है उसका प्रयोग कर आप अपना Emitra SSOID Registere कर सकते हैं ।
  • उदाहरण के लिए ईमित्र एसएसओ आईडी उद्योग आधार के माध्यम से रजिस्टर करने के लिए आपको उद्योग आधार वाले ऑप्शन का चयन करना होगा , उद्योग आधार वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा । जैसा नीचे देख सकते हैं ।
  • यहां पर आपको अपना Udyog Aadhar Quantity and Cellular Quantity दर्ज करना होगा और नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा, जहां पर आपको अपनी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा और आपका रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल हो जाएगा ।
  • रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल होते ही आपको SSO ID, E Mitra ID प्राप्त हो जाएगी जिसके बदौलत आप अपना emitra login कर सेवाओं का प्रयोग कर पाएंगे ।

SSO ID Executive.Worker Registration Procedure // rajsso Executive. Worker Registration Procedure

  • यहां पर आपको ssoid Executive.Worker वाले ऑप्शन का चयन करना होगा Executive.Worker पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ विकल्प आ जाएंगे जैसे कि SIPF , जैसा नीचे देख सकते हैं ।
  • ssoid emitra Executive.Worker registration करने के लिए SIPF वाले ऑप्शन का चयन करना होगा, जैसे ही आप SIPF पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया विंडो खुल कर आ जाता है, जैसा नीचे देख सकते हैं ।
  • यहां पर आपको अपना SIPF Quantity और SIPF Password दर्ज करना होगा और Nearest के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा, जहां पर आपको अपनी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा और आपका रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल हो जाएगा ।
  • रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल होते ही आपको SSO ID, E Mitra ID प्राप्त हो जाएगी जिसके बदौलत आप अपना Emitra login कर सेवाओं का प्रयोग कर पाएंगे ।

यहां हम आपको नीचे PDF दे रहे हैं जिसमें SSO ID registration procedure पूरे विस्तार में बताई गई है ।

SSO ID registration process pdf

नोट :- SSO ID registration की प्रक्रिया काफी सरल है ,आप ऊपर बताए गए PDF को अगर ध्यान से पालन करते हैं तो आपका डॉक्यूमेंट अपलोड करते ही SSO ID कुछ समय में जनरेट हो जाएगी । एसएसओ पोर्टल(SSO portal ) का उपयोग कर एसएसओ राजस्थान (SSO rajasthan) के तहत मिलने वाले सभी सुविधाओं का आनंद ले पाएंगे ।

SSO ID Rajasthan helpdesk /राजस्थान एकल लॉगइन (सभी एप्लीकेशन के लिए एक लॉगइन ) हेल्प डेस्क ।
यदि आपको Rajasthan SSO ID registration या SSO ID USE / rajsso में कोई भी समस्या आ रही है तो आप SSO helpline quantity का उपयोग कर सकते हैं । SSO Rajasthan helpline quantity
0141 5153 222 , 0141 512 3717 SSO Rajasthan support table electronic mail
(electronic mail safe)

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट sarkariyojnaa.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और percentage जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by way of Amar Gupta

FAQ SSO ID Rajasthan 2023

SSO ID क्या होता है ?

ssoid ,Unmarried Signal-on / rajsso राजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान के नागरिकों को प्रदान की जाती है । जिसके बदौलत राजस्थान के लोग sssm identification login कर बहुत सारी ऑनलाइन सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं ,सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं ,और भी बहुत सारे काम है जो sso identification के द्वारा की जा सकती हैं । ssoid एक ऐसी आईडी है जिसके बदौलत लोग बहुत सारे सरकारी पोर्टल और बहुत सारी ऑनलाइन आवेदन एक ही यूजर आईडी और पासवर्ड की बदौलत कर सकते हैं ।

sssm identification Quantity क्या होता है ?

ssoid quantity एक क्रेडेंशियल होता है जो सरकारी स्टाफ या स्टूडेंट या फिर राजस्थान के नागरिकों को दी जाती है । जिसके बदौलत लोग sso portal login कर बहुत सारी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं ।

SSO Password कैसे बदलते हैं ?

SSO Password बदलने के लिए आपको सबसे पहले sssm identification की ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा , वेबसाइट पर जाते ही सबसे नीचे आपको एक ऑप्शन देखने को मिलेगा । I forgot my password click on right here ,click on right here के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । क्लिक करने के बाद आप अपने पासवर्ड को या तो मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी अन्यथा आधार वर्चुअल आईडी के बदौलत भी put out of your mind कर पाओगे ।

sssm identification डिलीट कैसे करते हैं ?

SSOID DELETE करने के लिए सबसे पहले आपको ssoid login करना होगा । Ssoid login करने के बाद आपको मीनू बार में अकाउंट सेटिंग के अंतर्गत साइन ऑन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको डिलीट SAML CONFIGURATION के बटन पर क्लिक करना होगा । आपके सामने एक नया ऑप्शन खुल कर आएगा जहां आपको OK का बटन क्लिक करना होगा । OK क्लिक करते ही आपकी Ssoid delete हो जाएगी ।

ssoid क्या है और यह काम कैसे करता है ?

ssoid यानी unmarried signal on यह सरकार के द्वारा इस उद्देश्य से विकसित किया गया है कि नागरिकों को सरकारी और ऑनलाइन काम करने के लिए बहुत जगह भटकना न पड़े । unmarried signal on एक ऐसा पोर्टल है जिसके माध्यम से केवल एक यूजर आईडी और पासवर्ड की बदौलत लॉगइन कर बहुत सारी सरकारी वेबसाइट को उपयोग में लिया जा सकता है साथ ही बहुत सारी सरकारी नौकरी के लिए भी आवेदन किए जा सकते हैं । और भी बहुत सारे कार्य हैं जो sssm identification portal के माध्यम से किए जा सकते हैं ।

E Mitra क्या है ?

ईमित्र राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू की गई एक सर्विस है जिसके माध्यम से बहुत सारे ऑनलाइन के काम किए जा सकते हैं । e mitra e-government provider , Govt of Rajasthan के तहत कार्य करती है ।

emitra के लिए कैसे आवेदन करें ?

emitra केवल राजस्थान के लिए चलाई जाती है तो अगर आप राजस्थान से हैं तब जाकर आप ई मित्र ऑनलाइन सर्विस के लिए आवेदन कर सकते हैं । ई मित्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको sso.rajasthan.gov.in के वेबसाइट पर जाना होगा और वहां से आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं । संपूर्ण प्रक्रिया इस पोस्ट के ऊपर में बताई गई है ।

ईमित्र सर्विसेज के लाभ ?

ईमित्र की जितनी भी सर्विसेज होती है सिटीजन सर्विसेज के अंतर्गत कार्य करती है जिसके बदौलत आम लोगों को बहुत सारी सेवाओं का लाभ प्रदान किया जाता है । जैसे कि कोई भी ऑनलाइन आवेदन, किसी भी प्रमाण पत्र को बनाना इत्यादि ।

Leave a Comment