DBT Agriculture Bihar – बिहार किसान पंजीकरण

अगर आप किसानी करते हैं तो सरकार के द्वारा DBT Agriculture section,DBT Agriculture bihar के तहत किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए DBT Agriculture portal विकसित किया गया है । जिसके तहत किसानों को बहुत सारे लाभ दिए जाते हैं और यहां से किसान पंजीकरण(kisan registration) भी किया जाता है ,आज के इस आर्टिकल में हम आपको DBT Agriculture section के द्वारा शुरू किए गए DBT Agriculture scheme से संबंधित सभी जानकारी देंगे ।

READ THIS POST IN ENGLISH

Table of Contents

DBT Agriculture Bihar, KRISHI INPUT AAVEDAN, Kisan

भारत सरकार के द्वारा किसानों को लाभ देने के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जाती है और इन योजनाओं का संचालन  DBT Agriculture section के देखरेख में किया जाता है ।

DBT Agriculture section का मुख्य तौर पर किसानों को पैसे भेजने का ही काम होता है । DBT Agriculture section के तहत DBT Agriculture portal बनाए गए हैं । जहां से किसान का ब्यौरा इकट्ठा किया जाता है और उन्हें पैसे का स्थानांतरण डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से किया जाता है ।

DBT Agriculture Republic of India यह केंद्र सरकार की योजना है, लेकिन DBT Agriculture के तहत हर राज्य के लिए अलग-अलग DBT Agriculture portal बनाए गए हैं । अलग अलग राज्य के द्वारा DBT Agriculture portal पर उन राज्य के किसानों का रजिस्ट्रेशन(kisan registration) कराया जाता है और उनको राज्य सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं की लाभ दी जाती है ।

DBT Agriculture /प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग

डीबीटी एग्रीकल्चर के तहत किसान बहुत सारे काम कर सकते हैं । DBT Agriculture portal हर राज्य के लिए अलग होता है तो आपको यह ध्यान जरूर रख लेना है कि राज्य सरकार के द्वारा किसानों के लिए कौन सी योजना चलाई जा रही है और अपने राज्य के डीबीटी पोर्टल पर आप किन योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

वैसे बात की जाए kisan registration की तो हर राज्य के लिए DBT Agriculture portal के द्वारा kisan registration किए जा सकते हैं ।

DBT Agriculture portal Bihar /प्रत्यक्ष लाभ अंतरण ,कृषि विभाग, बिहार सरकार

बिहार के किसानों को राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ देने के लिए DBT Agriculture Bihar की शुरुआत की गई और इसके तहत DBT Agriculture portal Bihar , dbtagriculture.bihar.gov.in को विकसित किया गया ।

एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट बिहार पटना

योजना का नाम  DBT Agriculture Bihar
किसके द्वारा लॉन्च किया गया  एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट बिहार पटना
राज्य  बिहार 
किसान पंजीकरण बिहार   अभी चालू है , कोई अंतिम तिथि अब तक नहीं 
DBT BIHAR OFFICIAL WEBSITE  CLICK HERE 
लाभ  बिहार के सभी सरकारी योजनाओ का लाभ पंजीकृत किसानो को

dbtagriculture.bihar.gov.in से किसान बहुत सारे काम कर सकते हैं जिनमें से कुछ प्रमुख हैं ।

  • kisan registration DBT Agriculture
  • राज्य सरकार के द्वारा किसानों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं के लिए आवेदन किए जा सकते हैं बिहार सरकार के द्वारा किसानों के लिए ऑनलाइन चलाई जाने वाली सब्सिडी योजना निम्नलिखित है ।
  1. 1. कृषि इनपुट अनुदान योजना (krishi enter subsidy scheme)
  2. 2. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (pm Kisan scheme )
  3. 3. पुनर्विचार हेतु आवेदन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
  4. 4. सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी योजना
  5. 5. पुनर्विचार सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी योजना ।
  6. 6. डीजल अनुदान खरीफ
  7. 7. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
  8. 8. कृषि यंत्रीकरण योजना
  9. 9. बीज अनूज्ञापित राज्य सरकार हेतु आवेदन
  10. 10. बीज अनुदान योजना आवेदन

महत्वपूर्ण लिंक

नोट :- ऊपर में हमने आपको लगभग 10 योजना की जानकारी दी है । इन 10 योजनाओं के तहत बिहार के किसान DBT Agriculture Bihar के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं ।

बिहार किसान पंजीकरण /kisan registration /DBT Agricultureregistration Bihar

बिहार के किसान अपना kisan registration DBT Agriculture के तहत ऑनलाइन करवा सकते हैं । जिसकी प्रक्रिया हम आपको यहां बता रहे हैं ।

किसान रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज/ Required Record For kisan registration

जब भी किसान अपना किसान रजिस्ट्रेशन ( kisan registration) करवाने जाएं अपने पास निम्नलिखित दस्तावेज जरूर रख ले ।

  1. आधार कार्ड
  2. आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर (पंजीकरण के वक्त रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाता है )
  3. बैंक खाता विवरण खाता संख्या आईएफएससी कोड इत्यादि । (बैंक खाता पासबुक ले जाना ज्यादा सही रहेगा )

kisan registration DBT Agriculture /किसान पंजीकरण बिहार ।

डीबीटी एग्रीकल्चर के तहत किसान पंजीकरण करने के लिए उपरोक्त दस्तावेज आपके पास होने जरूरी है अगर दस्तावेज आपके पास मौजूद होता है तो आप ऑनलाइन खुद से किसान पंजीकरण कर सकते हैं (खुद से रजिस्टर करने के लिए आपके पास बायोमेट्रिक डिवाइस भी होना जरूरी है ) । पर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो ऐसी स्थिति में किसान पंजीकरण आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से करवा सकते हैं ।

On-line kisan registration DBT Agriculture /बिहार किसान पंजीकरण ऑनलाइन ।

  • सबसे पहले DBT Agriculture Bihar के आधिकारिक वेबसाइट । dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाएं जाने के लिए यहां क्लिक करें ।
  • वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने ऐसा इंटरफ़ेस खुलकर आ जाएगा जो नीचे दिखाया गया है मेनू बार के तहत आपको पंजीकरण का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
  • पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ और ऑप्शन खुल कर आ जाएंगे पंजीकरण करें,पंजीकरण जाने,पावती प्रिंट करें ।
  • पंजीकरण करे के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • विकल्प को चुनते ही आपके सामने तीन और विकल्प खुल कर आ जाएगा ध्यान दें अगर आप खुद से ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहते हैं तो आपके पास एक बायोमेट्रिक डिवाइस होना जरूरी है । (बायोमेट्रिक डिवाइस नहीं होने की स्थिति में नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर से आवेदन कर सकते हैं)
  • अभी आपके सामने तीन ऑप्शन मौजूद हैं जो इस प्रकार से हैं ।
  1. 1. DEMOGRAPHIC + OTP
  2. 2. DEMOGRAPHIC + BIO-AUTH
  3. 3. IRIS (running)

नोट:- यहां पर आप पहले ऑप्शन का चयन करें, क्योंकि यह सबसे आसान है इस ऑप्शन के तहत आपको बस अपना फिंगरप्रिंट लगाना है और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करना है ।

  • पहले ऑप्शन का चयन करते ही आपके सामने एक नया ऑप्शन खुल कर आ जाएगा जिसमें आपको अपना आधार ऑथेंटिकेशन करना होगा । आधार कार्ड संख्या दर्ज करना होगा और आधार कार्ड में मौजूद नाम भी आपको दर्ज करना होगा ।
  • Authentication बटन पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपकी आधार कार्ड में मौजूद मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा और ओटीपी दर्ज करने के लिए आपके सामने एक बॉक्स खुल कर आ जाएगी उस बॉक्स में आपको ओटीपी दर्ज करना होगा और वैलिडेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा । जैसा नीचे दिखाया गया है
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको किसान पंजीकरण ( kisan registration ) के ऑप्शन का चयन करना होगा । जैसा नीचे दिखाया गया है
  • जैसे ही आप किसान पंजीकरण के ऑप्शन का चयन करते हैं आपके सामने किसान पंजीकरण रजिस्ट्रेशन पेज खुल कर आ जाता है जहां पर आपको अपनी संपूर्ण जानकारी सही-सही भरनी होती है । यह फॉर्म कुछ इस प्रकार का होगा जो हम आपको नीचे दिखा रहे हैं ।
  • इस फॉर्म में आपको अपनी संपूर्ण जानकारी सही से भरनी है और फॉर्म को सबमिट करना है । फॉर्म को सबमिट करने से पहले आप एक बार जरूर जांच लें कि आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी सही है या नहीं ।
  • जैसे ही आप इस फॉर्म को सबमिट करते हैं आपके सामने किसान रजिस्ट्रेशन नंबर(kisan registration quantity) आ जाता है इस किसान रजिस्ट्रेशन नंबर को आप कहीं पर लिखकर सुरक्षित रख लें । क्योंकि यही आपका किसान संख्या(farmer ID) या किसान रजिस्ट्रेशन संख्या(kisan registration quantity) है ।

नोट :- अब आपका आवेदन Agriculture Branch Republic of India के तहत DBT Agriculture Bihar में हो चुका है और आप राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ ले सकेंगे ।

बिहार किसान विवरण संशोधन कैसे करें ?

अगर आपने पहले ही Agriculture Branch Bihar के तहत अपना Farmer Registration कर लिया था और आप अपने किसी भी डिटेल को सुधारना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे बताए गए प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक अपनाना होगा ।

  • सबसे पहले लाभार्थी को DBT Bihar की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । Agriculture Branch Bihar वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ।
  • DBT Bihar पर जाते ही आपके सामने इसका House Web page खुलकर आ जाएगा House Web page पर आपको विवरण संशोधन का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
  • इस विवरण संशोधन के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा , जैसे ही आप विवरण संशोधन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा । जैसा यहां दिखाया गया है ।
  • अभी यहां पर आप अपना मोबाइल नंबर बैंक के अकाउंट संख्या सुधार सकते हैं जिसके लिए आपको ऑथेंटिकेशन का प्रकार चुनना होगा ।
  • ऑथेंटिकेशन का प्रकार चुनें और अपने आप को ऑथेंटिकेट करें फिर आपके सामने अपडेट फॉर्म खुल जाएगी जहां आप अपने किसान रजिस्ट्रेशन में कोई भी संशोधन कर पाएंगे ।
 IMPORTANT NOTICE

ध्यान रखें बहुत सारी केंद्र और राज्य सरकार की ऐसी योजनाएं हैं जिनका लाभ केवल पंजीकृत किसान यानी registered farmer को ही दिया जाता है । इसी वजह से आपका किसान पंजीकरण करना काफी ज्यादा जरूरी है ।

राज्य के कृषकों को कृषि कार्य में करोना संक्रमण से बचने हेतु दिशा-निदेश

  1. 1. फसल कटनी एवं दौनी का कार्य यथासंभव समय से पूरा किया जाय तथा इसके लिए आधिकाधिक मशीन यथा रीपर कम बाइंडर, थ्रेशर आदि का उपयोग किया जाय। हस्तचालित यंत्र तथा हँसिया आदि के उपयोग के समय दिन में कम से कम तीन बार उपकरण को साबुन पानी से अच्छी तरह धोकर संक्रमण रहित किया जाय। मशीन के चालन हैंडिल, स्टीयरिंग की विशेष सफाई की जाए।
  2. 2. फसल कटनी एवं दौनी करते समय खेत में या थ्रेशिंग फ्लोर पर एक दूसरे व्यक्ति के बीच कम से कम दो मीटर की दूरी बनाकर रखी जाय। यह जान लें की संक्रमण रोकने के लिए ही समाजिक दूरी सबसे उपयोगी हथियार है।
  3. 3. मजदूर अपने खाने का बर्तन अलग-अलग रखें तथा खाना खाने के बाद इसे अच्छी तरह धो लें। पीने के पानी का बोतल अलग-अलग रखें। प्रत्येक व्यक्ति अलग- अलग कटाई उपकरण का उपयोग करें। एक दूसरे के यंत्र को बदल-बदल कर कदापि उपयोग नहीं करें।
  4. 4. कटनी एवं दौनी के दौरान कुछ कुछ समय पर साबुन पानी से हाथ धोते रहें।
  5. 5. कटनी एवं दौनी के समय पहने गए कपड़ों का दोबारा उपयोग धोने के बाद अच्छी तरह धूप में सूखाकर ही करें।
  6. 6. कटनी एवं दौनी के समय नाक एवं मुँह को ढकने के लिए मास्क का उपयोग करें। जीविका समूह के द्वारा तैयार मास्क का उपयोग किया जा सकता है।
  7. 7. अगर किसी व्यक्ति को सर्दी, जुकाम, सरदर्द, बुखार के लक्षण हों तो उन्हें कदापि कटाई एवं दौनी कार्य में नहीं लगायें तथा बीमार व्यक्ति की सूचना निकट के स्वास्थ्य कर्मी को दें।
  8. 8. खेत में एवं थ्रेशिंग फ्लोर पर पर्याप्त मात्रा में पानी एवं साबुन की व्यवस्था रखें।
  9. 9. सावधानी ही कोविड-19 (करोना) के संक्रमण से बचे रहने का सर्वश्रेष्ठ उपाय है। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर दिए निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करें।
  10. 10. फसल कटनी के उपरांत फसल अवशेष को जलाना नहीं है। उसका उचित प्रबंधन करें।

                   ||  कृषि विभाग,बिहार सरकार | |                  

Agriculture section practice on-line /डीबीटी एग्रीकल्चर ऑनलाइन आवेदन करें

यह डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार की आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculturebihar.gov.in पर मौजूद दूसरा ऑप्शन है जहां से आप राज्य सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं ।

इस ऑप्शन के तहत आप निम्नलिखित योजनाओं के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं ।

  1. 1. कृषि इनपुट अनुदान योजना (krishi input subsidy scheme)
  2. 2. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (pm Kisan scheme )
  3. 3. पुनर्विचार हेतु आवेदन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
  4. 4. सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी योजना
  5. 5. पुनर्विचार सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी योजना ।
  6. 6. डीजल अनुदान खरीफ
  7. 7. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
  8. 8. कृषि यंत्रीकरण योजना
  9. 9. बीज अनूज्ञापित राज्य सरकार हेतु आवेदन
  10. 10. बीज अनुदान योजना आवेदन

Pmay List,iay.nic.in reports , Indira Gandhi aawas Yojana list 2023-23, iay.nic.in 2023-23 List

बिहार किसान योजना आवेदन करने की स्तिथि क्या चालू क्या बंद 

विवरण सांख्यिकी (पंजीकृत किसानों की संख्या) आवेदन की स्थिति
पंजीकृत किसान 1,55,23,169 खुली है
पीएम किसान सम्मान निधि योजना 1,10,09,919 खुली है
बीज सब्सिडी पंजीकरण 14,08,855 खुली है
सूखा प्रभावित ब्लॉकों के लिए इनपुट सब्सिडी 1629782 बंद है
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 18,408 खुली है
डीजल सब्सिडी (खरीफ) 11,64,938 बंद है
कृषि यंत्रीकरण योजना 239438 खुली है
डीजल सब्सिडी (रबी) 2292535 बंद है
जैविक खेती की सब्सिडी 22721 बंद है

DBT Agriculture Software situation And Software Print / डीबीटी एग्रीकल्चर आवेदन की स्थिति/आवेदन प्रिंट

इस ऑप्शन के अंतर्गत आप ऊपर लिखित 10 योजनाओं के लिए आवेदन करते हैं तथा उनकी स्थिति को चेक कर सकते हैं साथ ही आप अपने आवेदन को प्रिंट भी कर सकते हैं ।

डीबीटी एग्रीकल्चर एप्लीकेशन स्टेटस के अंतर्गत आप निम्नलिखित योजनाओं के लिए आवेदन की स्थिति और आवेदन प्रिंट कर सकते हैं ।

  1. 1. enter subsidy Yojana print
  2. 2. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
  3. 3. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पुनर्विचार)
  4. 4. पीएम किसान भुगतान की स्थिति
  5. 5. PM-KISAN अस्वीकृत आवेदन सूची (PFMS)
  6. 6. PM-KISAN आधार विवरण में त्रुटि आवेदन सूची
  7. 7. सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए इनपुट सब्सिडी
  8. 8. डीजल अनुदान (खरीफ)
  9. 9. डीजल खरीफ
  10. 10. डीजल अनुदान ( रबी)
  11. 11. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आवेदन प्रिंट करें
  12. 12. सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी आवेदन प्रिंट करें
  13. 13. डीजल अनुदान आवेदन प्रिंट करें

PM-KISAN Medication – Branch of Agriculture, Bihar

पीएम किसान योजना के अंतर्गत अपात्र किसानों से सरकार के द्वारा पैसा वापस लिया जाएगा जिसकी लिस्ट आप यहां क्लिक कर चेक कर सकते हैं। 

Pm Kisan Paisa Wapasi Record Identify Test Procedure Step Through Step

  • सबसे पहले आप DBT Agriculture Bihar की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे , DBT Bihar पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ।
  • कृषि विभाग बिहार सरकार के आधिकारिक वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका House Web page कुछ इस प्रकार से खुलकर आ जाएगा , जैसा नीचे दिखाया गया है ।
  • House Web page पर आपको Menu Bar में आवेदन की स्थिति/आवेदन प्रिंट , का एक मीनू देखने को मिलेगा जैसा यहां देख सकते हैं ।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने सबसे ऊपर पहला ऑप्शन PM-KISAN आयकर आयोग्य किसान का लिंक देखने को मिलेगा । जैसा यहां देख सकते हैं ।
  • PM-KISAN आयकर आयोग्य किसान के लिंक पर क्लिक करेंगे , जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा । जैसा यहां दिखाया गया ।
  • यहां पर आप दो माध्यमों से अयोग्य किसानों की सूची यानी ऐसे किसान जिनको पीएम किसान का पैसा वापस करना है को देख सकते हैं । (1) अपना जिला, ब्लॉक, पंचायत, विलेज का चयन करके (2) किसान पंजीकरण संख्या या पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करके ।
  • पहला ऑप्शन आप यहां पर अपना District, Prevent, Panchayat, Village का चयन करेंगे और सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे ।
  • अब यहां आपके गांव में जितने भी किसान हैं जिनको पीएम किसान योजना का पैसा लौटाना है उनका नाम खुलकर आ जाएगा । जैसा लिस्ट नीचे देख सकते हैं ।
  • यहां पर आपको किसान रजिस्ट्रेशन नंबर , किसान का नाम , किसान के पिता का नाम , किसान का मोबाइल नंबर , किसान को कितने किस्त मिली और उन्हें कितनी राशि सरकार को वापस करनी है उसकी जानकारी दिख जाएगी । जैसा यहां नीचे देख सकते हैं ।

नोट :- ध्यान दें जिस किसान का यहां पर नाम दिखता है उसे जितनी रिकवरी अमाउंट दिखाई देती है उतना पैसा राज्य सरकार को वापस करना ही होगा ।

अगर पीएम किसान रिकवरी लिस्ट में नाम है तो हम पैसा वापस कैसे कर सकते हैं ?

यह सवाल बहुत सारे किसानों के मन में चल रहा होगा जिनका नाम पीएम किसान रिकवरी लिस्ट में आया है , अगर आपका नाम भी आया है और आपको पीएम किसान का पैसा वापस करना है तो इसके लिए आप अपने कृषि समन्वयक/जिला कृषि पदाधिकारी/बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं । या फिर राशि वापस करने के लिए आप https://bharatkosh.gov.in/ पोर्टल का भी उपयोग कर सकते हैं ।

DBT Agriculture Bihar correction /डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार विवरण संशोधन

इस विकल्प के माध्यम से आप विरण संशोधन (किसान पंजीकरण) और पीएम किसान में त्रुटि सुधार कर सकते हैं ।

DBT Agriculture Dashboard / डीबीटी एग्रीकल्चर डैशबोर्ड ।

इस विकल्प के तहत आप निम्नलिखित विवरण की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

  • अनुदान डैशबोर्ड
  • ई कैश लेनदेन
  • योजना डैशबोर्ड

अपने आधार लिंक बैंक खाता की जांच करें ?

बिहार राज्य के जो लाभार्थी इस योजना के तहत अपने अपने आधार लिंक बैंक खाता की जांच निचे दिए गए विडियो को देख कर कर सकते है |

dbt Bihar cost situation , agriculture Bihar dbt cost situation test

अगर DBT Bihar Portal पर मौजूद किसी भी अनुदान योजना के तहत आप आवेदन करते हैं और राज्य सरकार के द्वारा आप को अनुदान का पैसा भेजा जाता है तो यह पैसा DBT यानी Direct reserve switch के माध्यम से आपके खाते में क्रेडिट होती है जिसकी जानकारी आप PFMS Portal पर जाकर चेक कर सकते हैं ।

DBT Bihar Cost Situation Test Procedure

  • सबसे पहले PFMS Portal Pfms.nic.in पर जाएं । Pfms.nic.in पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
  • वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका House Web page खुलकर आ जाएगा ।
  • House Web page पर आपको Know Your Cost Situation के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । जैसा यहां नीचे देख सकते हैं
  • जैसे ही आप Know Your Cost Situation के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जैसा यहां नीचे दिखाया गया है ।
  • इस पेज पर सबसे पहले आपको अपनी बैंक की जानकारी , बैंक अकाउंट नंबर , कंफर्म बैंक के अकाउंट नंबर और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज कर सबमिट करना होगा ।
  • जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे आप बहुत ही आसानी से DBT Bihar Cost Situation Test कर पाएंगे।

नोट :- PFMS Portal से आप केवल DBT के माध्यम से भेजे गए हैं पैसे की जानकारी चेक कर सकते हैं ।

डीबीटी एग्रीकल्चर उपयोगी पुस्तिका

यह विकल्प काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि इस विकल्प के तहत आपको योजना से संबंधित दिशा-निर्देश की जानकारी योजना के ऊपर साधारण तौर पर पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब दिए जाते हैं । तो किसी भी योजना के तहत आवेदन करने से पहले या इन योजना का लाभ लेने से पहले एक बार आप DBT Agriculture Bihar के उपयोगी पुस्तक का वाले ऑप्शन को जरुर चेक कर लें ।

डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार संपर्क करें /DBT Agriculture Bihar touch

इस ऑप्शन की बदौलत आपको योजना का लाभ लेने में काफी आसानी हो जाएगी । आप किसी भी योजना का लाभ लेना चाहते हैं या उस योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यहां पर आपको कुछ संपर्क करें कि लिंक दिए जाते हैं जिसके तहत आपको जानकारी उपलब्ध हो जाएगी

DBT Agriculture संपर्क करें के तहत आप आधार लिंक बैंक अकाउंट की जांच कर सकते हैं ,साथ ही आप सीएससी केंद्र जो भी आपके नजदीक में मौजूद है उसकी भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और तो और आप सहज केंद्र को भी ढूंढ सकते हैं ।

  • इस योजना के तहत मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का समय सुबह 11 बजे से 5 बजे तक है और शनिवार और रविवार को छुट्टी रहेगी।
  •  लेंड लाइन नंबर – 0612223355  पर संपर्क करने का समय सुबह 10 बजे से 6 बजे तक है और शनिवार और रविवार को छुट्टी रहेगी।

Bihar DBT help Line Calling Number

DBT Agriculture section login /डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार डिपार्टमेंट लॉगइन

यह ऑप्शन DBT Agriculture Bihar के तहत बनाए गए DBT Agriculture section के लिए है ,यह विकल्प डिपार्टमेंट के काम आता है वहां से DBT Agriculture section login कर योजना से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं ।

नोट:- हमने इस आर्टिकल में आपको DBT Agriculture scheme से संबंधित लगभग संपूर्ण जानकारी दे दी है । हमने आपको DBT Agriculture section, DBT Agriculture portal, DBT Agriculture Republic of India, DBT Agriculture Bihar के साथ DBT Agriculture Kisan registration, dbt agriculture registration इत्यादि की भी जानकारी दी है ।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट sarkariyojnaa.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और percentage जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by way of Amar Gupta

FAQ DBT Agriculture Bihar, KRISHI INPUT AAVEDAN, Kisan

Is There Any Alternative Method Of Software To be had ? , क्या आवेदन के लिए कोई और दूसरा विकल्प मौजूद है ?

नहीं किसान अगर डीबीटीएग्रीकल्चर के तहत आवेदन करना चाहते हैं । तो उनके पास केवल एक ही ऑप्शन मौजूद है जो कि dbt agriculture registration का किसान ऑनलाइन पंजीकरण डीबीटीएग्रीकल्चर ( farmer registration dbt agriculture) के आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं । बस ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम अलग हो सकते हैं ,जो खुद से ऑनलाइन पंजीकरण या फिर सहज या कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण हो सकता है ।

How Can Practice For PM Kisan Scheme ?,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए कैसे आवेदन करें ?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से कर सकते हैं या फिर पीएम किसान रजिस्ट्रेशन आप ऑनलाइन इसके आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी कर सकते हैं । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जानने के लिए यहां क्लिक करें ।

What Is The Closing date For The Submission Of The On-line Software For PM Kisan Yojana? , प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए अभी कोई भी अंतिम तिथि नहीं दी गई है । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन तब तक किए जा सकते हैं जब तक सरकार के द्वारा कोई अंतिम तिथि न दे दी जाए । वैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आधार कार्ड लिंक करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2019 की है ।

Is There Any Rate Appropriate For Making use of For a CSC/sahaj centre ? ,क्या सहज और सीएससी सेंटर लेने के लिए कोई चार्ज है ?

नहीं ,अगर आप सीएससी या सहज जन सेवा केंद्र प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए कोई भी चार्ज नहीं है यह पूरी तरह से फ्री है । वैसे अभी CSC registration बंद है । ऐसे में आप इस कंपनी की सर्विस ले सकते हैं अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें ।

What are CSC and Provider Centres ?, सीएससी और सहज जन सेवा केंद्र क्या होते हैं ?

सीएससी या सहज जन सेवा केंद्र हर एक पंचायत में बनाया जाता है जिसके तहत बहुत सारे ऑनलाइन डिजिटल काम को किया जा सकता है । इस सेंटर के माध्यम से आय, जाति निवास से लेकर बैंकिंग की सर्विस तक उपलब्ध कराई जाती है । यहां क्लिक कर आप सीएससी से संबंधित सारी जानकारीप्राप्त कर सकते हैं ।

How can I am getting details about the then CSC or Sahaj centres ? , मैं अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर और सहज जन सेवा केंद्र की जानकारी कैसे प्राप्त कर सकता हूं ?

ऐसा करने के लिए आपके पास बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं, पहला आप डीबीटी एग्रीकल्चर वेबसाइट पर जाकर संपर्क करें के ऑप्शन के अंतर्गत नजदीकी सहज और जन सेवा केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । दूसरा आप गूगल पर सीएससी सेंटर नियर मी सर्च करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । या फिर आप सीएससी लोकेटर के माध्यम से भी अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

is Aadhaar Card necessary for PM Kisan Samman Nidhi utility ? क्या प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आधार कार्ड जरूरी है ?

हां ,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आपका आधार कार्ड काफी ज्यादा जरूरी है । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी की सत्यापन के लिए भी आधार कार्ड जरूरी होता है साथ ही लाभार्थी के खाते में पैसे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से भेजे जाते हैं जिसके लिए भी आधार कार्ड काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है ।

IS THERE ANY OTHER OPTION AVAILABLE FOR THE APPLICATION?

Disagree if farmer needs to use below DBTagiculture . So there is just one possibility to be had to them, that dbt agriculture registration can sign up from the legitimate website online of farmer registration dbt agriculture . Simply thru on-line registration will also be other, which will also be dbt agriculture registration by way of itself or on-line registration thru Sahaj or Familiar Provider Heart .

HOW TO APPLY FOR PRADHAN MANTRI KISAN SAMMAN NIDHI YOJANA?

You’ll be able to practice for Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana thru your nearest Common Service Center or you’ll additionally do PM Kisan registration on-line thru its legitimate website online. Click here to understand the process for on-line registration of Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana.

WHAT IS THE LAST DATE FOR ONLINE APPLICATION OF PRADHAN MANTRI KISAN SAMMAN NIDHI YOJANA?

Disagree time limit has but been given for Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana. On-line packages for Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme will also be made until the endmost age is given by way of the federal government. Through the way in which, the endmost age for linking the Aadhaar card in Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana is 31 December

Leave a Comment