(APY Chart) अटल पेंशन योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन व अकाउंट स्टेटस

अटल पेंशन योजना (प्रीमियम राशी, चार्ट, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, पात्रता, दस्तावेज) (Atal Pension Yojana in hindi, Top rate chart, Top rate Quantity, Declare mode, closure mode, Utility mode, Helpline quantity)

अटल पेंशन योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई बहुत बड़ी योजना है। इस योजना को मुख्य रूप से देश के सभी बुजुर्गों के लिए शुरू किए गया ताकि 60 वर्ष की आयु के पश्चात उन्हें पेंशन मिल सके और उनका अच्छे से जीवन यापन हो सके। योजना के अंतर्गत 60 वर्ष के पश्चात 1000 रुपए से ₹5000 तक की पेंशन मिलने का प्रावधान है। चलिए जानते हैं अटल पेंशन योजना के नियम ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक साइट ए पी वाई प्रीमियम चार्ट हेल्पलाइन नंबर आदि से जुड़ी सभी जानकारी।

नाम अटल पेंशन योजना
कब लांच हुई 1 जून 2015
किसने लांच की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
विभाग पेंशन फण्ड रेगुलेटरी एवं डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीएफआरडीए)
लाभार्थी असंगठित क्षेत्रों के सभी श्रमिक
उद्देश्य 60 साल की उम्र के बाद पेंशन देना
टोल फ्री नंबर 1800-180-1111

अटल पेंशन योजना क्या है

अटल पेंशन योजना एक पेंशन बीमा योजना है, जिसके अंतर्गत 60 वर्ष की आयु के बाद वृद्ध लोगों को 1000 रुपए से ₹5000 तक की पेंशन मिलेगी। व्यक्ति अपनी इच्छा के अनुसार पेंशन का चुनाव कर सकता है. अगर वह चाहता है कि उसे हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन मिले तो उसे उस राशि के अनुसार प्रीमियम भरना होगा। प्रीमियम भरने का चुनाव भी व्यक्ति स्वयं कर सकता है. प्रीमियम मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक एवं वार्षिक रूप में भरा जा सकता है। अटल पेंशन योजना में 18 वर्ष 40 वर्ष तक के लोग आवेदन कर लाभ उठा सकते हैं।  अगर 60 वर्ष के पश्चात उस व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो यह पेंशन राशि उस व्यक्ति के नॉमिनी को मिलेगी। अगर वह व्यक्ति पेंशन राशि नहीं जाता है तो वह एक बार में कॉरपस अमाउंट भी ले सकता है। 

अटल पेंशन योजना पात्रता सूची / योग्यता

  • अटल पेंशन योजना का लाभ सिर्फ भारत के मूलनिवासी को ही दिया जाएगा। जो कोई भी व्यक्ति भारत का नागरिक है भाई इस योजना का लाभ ले सकता है।
  • अटल पेंशन योजना के लिए कुछ आयु के नियम तय किए गए हैं। शर्त के अनुसार योजना में सिर्फ वही लोग आवेदन कर सकते है जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच में है। 18 से कम या 40 से अधिक उम्र के व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन कर लाभ प्राप्त नहीं कर सकते हैं।
  • अटल पेंशन योजना में 60 वर्ष होने के पश्चात व्यक्ति के बैंक अकाउंट में सीधे पेंशन की राशि सरकार द्वारा ट्रांसफर की जाएगी इसके साथ ही हर वर्ष प्रीमियम भी बैंक अकाउंट से ही डायरेक्ट काटा जाएगा। अतः योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी है कि लाभार्थी के पास खुद के नाम का बैंक खाता हूं। 

अटल पेंशन योजना के आवेदन से जुड़ी शर्तें

  • अटल पेंशन योजना 1 जून 2015 को लांच की गई थी। घोषणा के समय ही शर्त के अनुसार बताया गया था कि जो कोई व्यक्ति 1 जून 2015 से 31 मार्च 2016 के बीच इस योजना के अंतर्गत आवेदन करता है उसको विशेष लाभ दिया जाएगा। इस लाभ में वह व्यक्ति जितना अमाउंट जमा करेगा उतना ही अमाउंट सरकार द्वारा भी जमा किया जाएगा। लेकिन यह विशेष लाभ निम्नलिखित लोगों को नहीं दिया जाएगा
    • जो टैक्स भरते हैं
    • अन्य किसी सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ ले रहे हैं
    • सरकारी कर्मचारी जो भविष्य निधि में शामिल है
    • कोयला खदान वाले जो भविष्य निधि में शामिल है
    • असम चाय बागान में काम करने वाले जो भविष्य निधि में शामिल है
    • नाविक जो भविष्य निधि में शामिल हैं
    • जम्मू कश्मीर के कर्मचारी जो भविष्य निधि में शामिल है।
  • योजना का फॉर्म भरते समय लाभार्थी को इस बात का ध्यान देना होगा कि उसे अपना नॉमिनी भरना अनिवार्य है। लाभार्थी अपने पति पत्नी का नाम नॉमिनी में नहीं लिख सकते हैं क्योंकि वे डिफॉल्ट नॉमिनी माने जाते हैं. पति पत्नी के अलावा आप किसी और का नाम नॉमिनी में लिखें।
  • एक व्यक्ति का सिर्फ एक ही अटल पेंशन खाता हो सकता है। 
  • एक बार अटल पेंशन योजना में आवेदन करने के बाद लाभार्थी कभी भी पेंशन राशि या प्रीमियम मोड को बदल सकता है।
  • लाभार्थी को हर साल मैसेज द्वारा स्टेटमेंट दिया जाएगा।

अटल पेंशन योजना के नियम शर्ते

  • पेंशन की राशि क्या होगी 

लाभार्थी अपनी इच्छा के अनुसार पेंशन राशि का चुनाव कर सकता है. सरकार ने ₹1000 से ₹5000 तक की पेंशन राशि निश्चित की है। लाभार्थी जितनी पेंशन राशि का चुनाव करेगा उसी के अनुसार उसे उसका प्रीमियम भरना होगा। अगर कोई उपभोक्ता पेंशन राशि में बदलाव करना चाहता है तो वह नियम के अनुसार ऐसा कर सकता है लेकिन 1 साल में केवल एक ही बार वह यह बदलाव कर सकता है, जिसके लिए उसे कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। 

  • अटल पेंशन योजना के अंतर्गत मिलने वाले अन्य लाभ
    • लाभार्थी जो भी अमाउंट जमा करता है सरकार उस अमाउंट को कई जगह निवेश करती हैं. अगर उस निवेश में उन्हें लाभ होता है तो उसका कुछ हिस्सा लाभार्थी को भी दिया जाता है लेकिन अगर निवेश में नुकसान होता है तो उसका पूरा खर्च सरकार द्वारा ही उठाया जाता है। 
    • अटल पेंशन योजना के नियम शर्त के अनुसार लाभार्थी प्रीमियम अमाउंट के अंतर्गत जो भी राशि जमा करता है. अगर सरकार उसे निवेश कर कर लाभ उठाती है तो सरकार ग्राहक को वर्तमान दर के मुताबिक टैक्स में छूट भी देती है। 

अटल पेंशन योजना फॉर्म कैसे भरें

अटल पेंशन योजना के अंतर्गत अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आप बैंक से इस योजना का फॉर्म प्राप्त कर उसे भरकर जमा कर सकते हैं. इसके अलावा योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू की गई है। अगर आप इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कर फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। 

अटल पेंशन योजना का खाता कैसे खोला जा सकता है

  • अटल पेंशन योजना में लाभ प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि लाभार्थी के पास बैंक अकाउंट या पोस्ट ऑफिस में खाता हो आप दोनों में से किसी भी जगह में अटल पेंशन योजना के अंतर्गत खाता खुलवा सकते हैं।
  • बैंक या पोस्ट ऑफिस पर आपको अटल पेंशन योजना का फॉर्म मिल जाएगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारी को अच्छे से ध्यानपूर्वक भरे। 
  • अटल पेंशन योजना में आधार कार्ड की जानकारी देना अनिवार्य नहीं है लेकिन अगर आप यह जानकारी देते हैं तो आप अपने खाते से जुड़ी सभी जानकारी को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
  • फॉर्म भरने के बाद अधिकारियों द्वारा लाभार्थी को प्राण नंबर दिया जाएगा जिसे रेफरेंस नंबर भी कहते हैं। इस नंबर के द्वारा योजना से जुड़े सभी कार्य जैसे क्लेम फॉर्म भरना प्रीमियम भरना अकाउंट बंद करवाना आदि से जुड़े कार्य आसानी से हो सकते हैं। 

अटल पेंशन योजना जरूरी दस्तावेज

  • अगर आपके पास पहले से कोई बैंक खाता नहीं है तो अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आपको बैंक में खाता खुलवाना होगा। किसी भी बैंक में जब नया खाता ओपन होता है तो उस समय लगने वाले सभी दस्तावेज आपको यहां लगेंगे। 
  • पहचान पत्र 
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • आधार कार्ड (अनिवार्य नहीं है)

अटल पेंशन योजना प्रीमियम संबंधी नियम

  • अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता को कम से कम 20 वर्ष तक प्रीमियम राशि भरनी होगी इससे कम प्रीमियम वाले व्यक्ति मान्य नहीं माने जाएंगे। 
  • अगर कोई व्यक्ति अटल पेंशन योजना के तहत 40 वर्ष की आयु में आवेदन करता है तो उसे अगले 20 वर्ष मतलब 60 वर्ष की आयु तक प्रीमियम राशि भरनी होगी। 
  • अगर कोई व्यक्ति 18 वर्ष की आयु में अटल पेंशन योजना में आवेदन करता है तो उसे 42 वर्ष तक प्रीमियम राशि भरनी होगी। 
  • 18 से 40 वर्ष के लाभार्थियों के लिए प्रीमियम राशि अलग अलग होगी जिसकी जानकारी आपको नीचे बताई गई है। 

अटल पेंशन योजना में प्रीमियम मोड क्या है

आप अटल पेंशन योजना के अंतर्गत कई तरह से प्रीमियम राशि भर सकते हैं. आप प्रीमियम राशि को मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक रूप में भर सकते हैं। लाभार्थी को प्रीमियम राशि अपने बैंक खाते में ही भरनी होगी, जिसमें से डायरेक्ट प्रीमियम अमाउंट काट लिया जाएगा। आप अपनी इच्छा अनुसार प्रीमियम मोड़ का चुनाव कर सकते हैं और कभी भी इसे बदल भी सकते हैं। 

अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर एवं प्रीमियम चार्ट

1000 रुपए पेंशन राशि प्रतिमाह

नीचे दिए गए चार्ट में हम आपको बताएंगे कि अगर हजार रुपए पेंशन के लिए आप आवेदन करते हैं तो 18 वर्ष से 40 वर्ग की उम्र के अनुसार, हर महीने 3 महीने 6 महीने एवं साल भर में आपको कितना प्रीमियम अमाउंट भरना होगा। 

उम्र समय मासिक
18 42 42
20 40 50
25 35 76
30 30 116
35 25 181
40 20 291
त्रेमासिक अर्धवार्षिक वार्षिक
125 248 496
149 295 590
226 449 898
346 685 1370
539 1068 2136
876 1717 3434

2000 रुपए पेंशन राशि प्रतिमाह

नीचे आपको बताया गया है कि 18 वर्ष से 40 वर्ष की उम्र में अगर आप अटल पेंशन योजना में आवेदन करते हैं तो आपको हर महीने या 3 महीने या 6 महीने या साल भर में कितना प्रीमियम अमाउंट बैंक में जमा करना होगा। 

उम्र योगदान का समय मासिक
18 42 84
20 40 100
25 35 151
30 30 213
35 25 362
40 20 582
त्रेमासिक अर्धवार्षिक वार्षिक
250 496 992
298 590 1180
450 891 1782
688 1363 2726
1079 2163 4326
1734 3435 6870

3000 रुपए पेंशन राशि प्रतिमाह

उम्र योगदान का समय   मासिक
18 42 84
20 40 100
25 35 151
30 30 213
35 25 362
40 20 582
त्रेमासिक अर्धवार्षिक वार्षिक
250 496 992
298 590 1180
450 891 1782
688 1363 2726
1079 2163 4326
1734 3435 6870

4000 रुपए पेंशन राशि प्रतिमाह

उम्र योगदान का समय   मासिक
18 42 168
20 40 198
25 35 301
30 30 462
35 25 722
40 20 1164
त्रेमासिक अर्धवार्षिक वार्षिक
501 991 1982
590 1169 2388
897 1776 3552
1377 2727 5454
2152 4261 8534
3469 6869 13,738

5000 रुपए पेंशन राशि प्रतिमाह

म्र योगदान का समय  मासिक
18 42 210
20 40 248
25 35 376
30 30 577
35 25 902
40 20 1454
त्रेमासिक अर्धवार्षिक वार्षिक
262 1239 2478
739 1464 2928
1121 2219 4438
1720 3405 6810
2688 5323 10,646
4333 8581 17,162

अटल पेंशन योजना के तहत पेनल्टी 

अगर कोई लाभार्थी योजना के तहत नियमित समय में प्रीमियम अमाउंट नहीं भरता है तो उसे कुछ पेनाल्टी भरनी होगी जो कि निम्नानुसार है

  • अगर कोई प्रतिमाह 100 रुपए का प्रीमियम भरता है तो उसे देरी के लिए ₹1 देने होंगें।
  • किसी की प्रीमियम राशि 101 से ₹500 के बीच में है तो उसे ₹2 भरने होंगे
  • अगर प्रीमियम राशि ₹501 से ₹1000 तक के बीच में है तो उसे देरी के लिए ₹5 भरने होंगे।
  • अगर प्रीमियम राशि हजार रुपए से अधिक है तो उसे देरी के लिए ₹10 का भुगतान करना होगा। 
  • योजना की शर्त के अनुसार ब्याज या किसी भी तरह के दंड की राशि उपभोक्ता के पेंशन कॉपर से से काटी जा सकती है।

अटल पेंशन खाता कब बंद हो सकता है

  • अगर कोई उपभोक्ता योजना के अंतर्गत लगातार छह महीने तक निर्धारित प्रीमियम अमाउंट जमा नहीं करता है तो उसके खाते को फ्रोजन कर दिया जाता है। 
  • अगर कोई उपभोक्ता लगातार छह महीने तक प्रीमियम राशि जमा नहीं करता है तो योजना की शर्त के अनुसार उसके खाते को निष्क्रिय कर दिया जाता है।
  • लगातार 24 महीने मतलब 2 साल तक अगर प्रीमियम राशि जमा नहीं की गई है तो उस व्यक्ति का खाता बंद कर दिया जाता है। 

अटल पेंशन योजना विड्रोल नियम

अटल पेंशन योजना के अंतर्गत 60 वर्ष की आयु के पश्चात ही पेंशन राशि मिलती है लेकिन कुछ विषम परिस्थिति में तब तक जमा की गई राशि को निकाला जा सकता है जो कि निम्नानुसार है

  • 60 वर्ष की उम्र पार करने के बाद – योजना की शर्ट के अनुसार 60 वर्ष की उम्र हो जाने के बाद व्यक्ति को पेंशन मिलने लगेगी लेकिन अगर उस व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसकी पेंशन डिफॉल्ट नॉमिनी पति-पत्नी को मिलती है अगर डिफॉल्ट नॉमिनी की भी मृत्यु हो जाती है तो उस व्यक्ति द्वारा बनाया गया नॉमिनी आवेदन कर जमा राशि प्राप्त कर सकता है। 
  • 60 वर्ष के बाद ग्राहक की मृत्यु होने पर – अगर 60 साल की उम्र के बाद उपभोक्ता की मृत्यु होती है तो डिफॉल्ट नॉमिनी को पेंशन मिलती है। डिफॉल्ट नॉमिनी चाहे तो तब तक की जमा राशि प्राप्त कर अकाउंट बंद कर सकता है। अगर डिफॉल्टर नॉमिनी की भी मृत्यु हो जाती है तो दूसरे नॉमिनी को पेंशन नहीं मिलेगी। वह नॉमिनी क्लेम कर जमा राशि प्राप्त कर सकता है। 
  • 60 वर्ष के पहले मृत्यु होने पर – अगर किसी उपभोक्ता की 60 वर्ष के पहले मृत्यु हो जाती है तो आगे पेंशन को जारी रखना है या नहीं इसका निर्णय डिफॉल्ट नॉमिनी का होता है। अगर डिफॉल्ट नॉमिनी चाहे तो बची हुई प्रीमियम राशि को भरकर 60 वर्ष के पश्चात पेंशन प्राप्त कर सकता है और अगर वह प्रीमियम राशि नहीं भरना चाहता है तो तब तक जमा की गई राशि के लिए क्लेम कर खाता बंद भी करवा सकता है। 

अटल पेंशन खाता बंद करने के नियम

अगर कोई उपभोक्ता अटल पेंशन खाता 60 वर्ष की उम्र के पहले बंद करना चाहता है तो वह सिर्फ एक ही परिस्थिति में हो सकता है जब उपभोक्ता किसी गंभीर जानलेवा बीमारी से ग्रसित हो तो वह जमा राशि के लिए क्लेम कर खाता बंद करवा सकता है। 

अटल पेंशन विड्रावल फॉर्म  (APY Withdrawal Method)

अकाउंट बनाते समय अभी लाभार्थी को एक प्रान नंबर दिया जाता हैं. उसके जरिये ही विड्रावल फॉर्म  भरे जाते हैं । इस फॉर्म को भरकर आप अटल पेंशन विड्रावल की सारी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं

अटल पेंशन क्लैम फॉर्म (APY Declare Method)

अगर ग्राहक की मृत्यु 60 वर्ष के पहले हो जाती हैं तो उस केस में वह तब तक की जमा राशी के लिए क्लेम कर सकता है. इसके लिए इस फॉर्म को भरें. 

अकाउंट क्लोसर फॉर्म

Form 1

Method 2

कॉर्पस राशि क्या है

अटल पेंशन योजना के अंतर्गत जब लाभार्थी और उसके डिफॉल्ट नॉमिनी दोनों की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को योजना की शर्त के अनुसार कॉपर अमाउंट दिया जाता है। इसके अलावा लाभार्थी की मृत्यु के पश्चात अगर डिफॉल्ट नॉमिनी अटल पेंशन खाता जारी नहीं रखना चाहता है तो वह कॉपर अमाउंट लेकर योजना बंद कर सकता है। कॉपर अमाउंट का मतलब है कि लाभार्थी द्वारा जमा की गई राशि और सरकार द्वारा दिया गया योगदान और उस पर मिलने वाला ब्याज। इन सभी को मिलाकर कॉमर्स अमाउंट बनता है। कॉपर अमाउंट पेंशन अमाउंट के अनुसार होता है अगर किसी लाभार्थी ने ₹1000 पेंशन का चुनाव किया है तो उसका कॉपर सामान कम होगा जबकि 5000 पेंशन अमाउंट वाले व्यक्ति का कॉपर अमाउंट ज्यादा होगा जिस व्यक्ति को ₹5000 पेंशन मिलेगी उसका कॉर्पस अमाउंट 8.5 लाख है। 

स्वावलंबन योजना से अटल पेंशन योजना में कैसे जुड़े

अटल पेंशन योजना के पहले सन 2015 तक भारत में स्वावलंबन योजना चल रही थी. अगर आप अभी भी स्वावलंबन योजना से जुड़े हुए हैं तो अटल पेंशन में आवेदन कर उससे लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसकी निम्नलिखित शर्ते हैं

  • जिसकी भी उम्र 18 से 40 साल के बीच है वह स्वाबलंबन से अटल पेंशन योजना में आवेदन कर सकता है।
  • अगर किसी व्यक्ति की उम्र 40 वर्ष से अधिक हो गई है और वह अटल पेंशन योजना में शामिल नहीं होना चाहता है तो अपने पैसों के लिए क्लीन कर राशि निकाल सकता है।
  • जो ग्राहक 60 वर्ष के पश्चात पेंशन चाहते हैं वे प्रीमियम राशि का भुगतान कर योजना का लाभ उठा सकते हैं।

अटल पेंशन योजना बैंक लिस्ट

देश के किसी भी बैंक एवं पोस्ट ऑफिस मैं जाकर आप अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। सरकार द्वारा इन बैंक और पोस्ट ऑफिस को प्रति पेंशन योजना ग्राहक पर ₹120 इंसेंटिव दिया जाता है। 

अटल पेंशन योजना की शिकायत कैसे करें

पर आपको अटल पेंशन योजना से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए है या किसी भी तरह की कोई शिकायत करनी है तो आप टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर  1800-180-1111 पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं।

Q: अटल पेंशन योजना का स्टेटस कैसे चेक करें?

Ans: मोबाइल पर APY ऐप डाउनलोड कर आप अटल पेंशन खाता का स्टेटस चेक कर सकते हैं। 

Q: अटल पेंशन योजना का पैसा कब मिलेगा?

Ans: 60 साल की उम्र के बाद योजना के तहत पेंशन अमाउंट मिलने लगेगा।

FAQ –

Q: प्राण नंबर क्या है?

Ans: योजना में आवेदन के बाद उपभोक्ता को एक परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर दिया जाता है जो कि 12 अंक का होता है इसी के द्वारा सभी लेनदेन के काम होते हैं। 

Q: अटल पेंशन योजना कितने साल तक जमा करना पड़ता है?

Ans: कम से कम 20 साल

Q: अटल पेंशन योजना का पैसा कैसे निकाले?

Ans: योजना के लिए आपने जिस भी बैंक में अकाउंट खोला था उस बैंक में जाकर ए पी वाई अकाउंट क्लोजर फॉर्म भरकर जमा कर दें। 

Leave a Comment